पुलिस की गोली से गौतस्कर हुआ लंगड़ा- लेकर जा रहा था गौमांस

पुलिस की गोली से गौतस्कर हुआ लंगड़ा- लेकर जा रहा था गौमांस

मुरादाबाद। गौतस्करों के साथ हुई पुलिस की मुठभेड़ के दौरान गौमांस लेकर जा रहा एक गौतस्कर पैर में गोली लगने से लंगड़ा हो गया है। मुठभेड़ में एक सिपाही भी घायल हुआ है। घायल हुए बदमाश एवं सिपाही को इलाज के लिए जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है।

सोमवार को मुरादाबाद के मूंढापांडे थाना क्षेत्र में गणेश घाट चौराहा के पास जंगल में पुलिस की गौतस्करों के साथ मुठभेड़ हो गई। एसपी सिटी अखिलेश भदौरिया ने बताया है कि यह मुठभेड़ उस समय हुई जब पुलिस हाईवे पर वाहन चेकिंग अभियान चला रही थी। इस दौरान संदेह होने पर वहां से गुजर रही एक सेंट्रो कार को जब रुकने का इशारा किया गया तो पुलिस टीम को देखते ही सेंट्रो कार में सवार बदमाशों ने अपने वाहन को रोकने के बजाय उसकी रफ्तार बढ़ाते हुए दौडा दिया।

पीछा करने पर कार में बैठे लोगों ने पुलिस पर गोली चलाई। गणेश घाट के जंगल में जाकर सेंट्रो कार सड़क किनारे बनी खाई में पलट गई। पुलिस के मुताबिक कार सवार तीन बदमाश कार से निकले और पुलिस टीम के ऊपर फायरिंग करते हुए जंगल के रास्ते फरार होने लगे। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में एक बदमाश पैर में गोली लगने से लंगड़ा हो गया है और वह जमीन पर गिर गया। जबकि उसके 2 साथी जंगल के रास्ते फरार हो गए।

एसपी सिटी ने बताया है कि गोली लगने से जख्मी हुए बदमाश ने अपना नाम नाजिम बताया है और वह मुरादाबाद के कटघर थाना क्षेत्र में गांव करेला का रहने वाला है। पुलिस को उसके पास से एक तमंचा और दो कारतूस भी बरामद हुए हैं। पुलिस ने घायल हुए बदमाश को इलाज के लिये अस्पताल में भर्ती करा दिया है।

epmty
epmty
Top