कोर्ट का मुख्तार के एमएलए बेटे की 27 जुलाई तक गिरफ्तारी का अल्टीमेटम

कोर्ट का मुख्तार के एमएलए बेटे की 27 जुलाई तक गिरफ्तारी का अल्टीमेटम

लखनऊ। एमपी एमएलए कोर्ट की ओर से माफिया सरगना मुख्तार अंसारी के एमएलए बेटे अब्बास अंसारी के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी करते हुए राजधानी की महानगर थाना पुलिस को 27 जुलाई तक अब्बास को गिरफ्तार करने की मोहलत दी है। एमएलए अब्बास अंसारी पर धोखाधड़ी करते हुए एक लाइसेंस पर कई हथियार खरीदने के आरोप लगे हैं।

माफिया सरगना मुख्तार अंसारी के विधायक बेटे अब्बास अंसारी के खिलाफ राजधानी की एमपी एमएलए अदालत की ओर से गिरफ्तारी वारंट जारी किया गया है। महानगर इंस्पेक्टर की ओर से अदालत को रिपोर्ट दी गई थी कि अपराधी के खिलाफ जमानती वारंट जारी है। एमएलए अब्बास अंसारी की तलाश में पुलिस के कई टीमों द्वारा कई स्थानों पर छापामार कार्यवाही की, मगर आरोपी या उसके परिवार का कोई सदस्य पुलिस के हाथ नहीं लगता है। इस मामले को लेकर पुलिस द्वारा नोटिस को चस्पा कर दिया गया है।

महानगर इंस्पेक्टर ने अदालत में गुजारिश करते हुए एमएलए का गिरफ्तारी वारंट जारी करने के लिए कहा था।

गौरतलब है कि तत्कालीन महानगर थाना प्रभारी अशोक कुमार सिंह ने अब्बास के खिलाफ 12 अक्टूबर 2019 को रिपोर्ट दर्ज कराते हुए आरोप लगाया था कि मेट्रो निवासी अब्बास अंसारी ने वर्ष 2012 में डीबीडीएल गन का लाइसेंस लिया था। डीबीडीएल का मतलब डबल बैरल ब्रीच लोड यानी शॉटगन। बाद में अब्बास अंसारी ने अपना शस्त्र लाइसेंस दिल्ली के पते पर ट्रांसफर करवा लिया था।

epmty
epmty
Top