अदालत ने पूर्व मंत्री सहित 10 को न्यायिक हिरासत में लेकर भेजा जेल

अदालत ने पूर्व मंत्री सहित 10 को न्यायिक हिरासत में लेकर भेजा जेल
  • whatsapp
  • Telegram

बरेली। उत्तर प्रदेश में बरेली की एक विशेष अदालत ने समाजवादी पार्टी (सपा) सरकार में मंत्री रहे भगवत शरण गंगवार समेत 10 आरोपियों को गुरुवार दोपहर 14 दिन न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है। उनकी जमानत पर शुक्रवार 24 फरवरी को सुनवाई होगी।

एमएलए- एमपी विशेष न्यायाधीश न्यायालय में विभिन्न धाराओं के अंतर्गत वांछित सपा नेता भगवत शरण गंगवार और अन्य नौ आरोपियों ने समर्पण किया। गंगवार के खिलाफ वर्ष 2017 में विधानसभा चुनाव के दौरान बरेली के थाना हाफिजगंज में विभिन्न गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज हुआ था, जिसमें धारा 307 भी थी।

आज अपराह्न सुनवाई के बाद न्यायालय ने उन्हे 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेजने का आदेश दिया। न्यायालय ने जमानत पर सुनवाई के लिए 24 फरवरी की तारीख तय कर दी है। उल्लेखनीय है कि न्यायालय ने विभिन्न मामलों में आरोपित पूर्व मंत्री भगवत शरण गंगवार समेत 10 लोग कोर्ट में हाजिर नहीं हो रहे थे। न्यायालय ने फरार घोषित करने के बाद कुर्की आदेश में जारी कर दिए थे। इसके बाद पूर्व मंत्री समेत 10 लोगों ने गुरुवार दोपहर न्यायालय में समर्पण कर दिया।

वार्ता

  • whatsapp
  • Telegram
Next Story
epmty
epmty
Top