सचिवालय पर कोरोना का साया-13 संक्रमित मिले-मचा हड़कंप

सचिवालय पर कोरोना का साया-13 संक्रमित मिले-मचा हड़कंप

लखनऊ। सचिवालय के 13 कर्मचारियों को कोरोना ने अपनी चपेट में लेकर संक्रमित कर दिया है। जिससे सचिवालय में हड़कंप मच गया है। कोरोना संक्रमित पाए गए सभी कर्मचारी खाद्य एवं रसद विभाग में तैनात हैं। कोरोना संक्रमित पाए गए लोगों में एक अनुभाग अधिकारी व एक संयुक्त सचिव भी शामिल है। सचिवालय के खाद्य रसद एवं बाट माप विभाग में 13 अनुभाग है। कर्मचारियों के कोरोना संक्रमित पाए जाने के बाद सभी अनुभागों को बंद कर दिया गया है। सचिवालय में कोरोना संक्रमण की एंट्री होने से हड़कंप मचा हुआ है। एनेक्सी के तृतीय तल पर खाद्य एवं रसद विभाग में बुधवार को की गई कोरोना संक्रमण की जांच में कर्मचारी पॉजिटिव पाए गए हैं। बृहस्पतिवार की जांच रिपोर्ट के आने का अभी इंतजार किया जा रहा है। उम्मीद की जा रही है जांच रिर्पोट आने के बाद संक्रमित कर्मियों की संख्या में और अधिक बढ़ोतरी हो सकती है। सचिवालय में स्वास्थय विभाग की टीम बुलाकर कर्मचारियों की कोरोना संक्रमण की जांच कराई जा रही है। राजधानी के पार्क रोड स्थित माध्यमिक शिक्षा निदेशालय के कई अधिकारियों और कर्मचारियों के पॉजिटिव पाए जाने पर दहशत पसर गई है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा कैंप लगाकर वहां पर टेस्टिंग कराई जा रही है। कुल 14 लोगों के पॉजिटिव होने की सूचना सूचना है।

बताया जा रहा है कि पॉजिटिव पाये जाने वाले अधिकारियों में एडिशनल डायरेक्टर मंजू शर्मा, डिप्टी डायरेक्टर महिला विकास श्रीवास्तव, डिप्टी डायरेक्टर प्रेमचंद यादव, डिप्टी डायरेक्टर दीपचंद, विधि अधिकारी दिनेश कुमार सिंह राठौर और डिप्टी डायरेक्टर कैंप विवेक नौटियाल शामिल है।










epmty
epmty
Top