कोरोना का खौफ- नए साल के जश्न पर पाबंदी, होटलों में कार्यक्रम कैंसिल

कोरोना का खौफ- नए साल के जश्न पर पाबंदी, होटलों में कार्यक्रम कैंसिल

मेरठ। कोरोना वायरस के संक्रमण के निरंतर बढ़ रहे मामलों के बीच उत्पन्न हुई ओमिक्रॉन की दहशत की वजह से नए साल के जश्न पर पूरी तरह से पाबंदी लगा दी गई है। जिला प्रशासन की ओर से जारी किए गए आदेशों के अंतर्गत कोई भी आयोजन अथवा पार्टी बिना अनुमति के नहीं की जाएगी। अनुमति होने के बावजूद भी कार्यक्रमों में कोविड-19 के नियमों का पालन करना होगा।

उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमण के बीच इसके नए वेरिएंट ओमिक्रॉन के मिल रहे मामलों की वजह से सरकार की ओर से प्रतिबंधात्मक उपाय करने शुरू कर दिए गए हैं, जिसके चलते शनिवार की रात 11.00 बजे से नाइट कर्फ्यू शुरू हो जाएगा। नाइट कर्फ्यू होने के साथ-साथ नए साल के जश्न पर भी पाबंदी लगा दी गई है। मेरठ में जिला प्रशासन की ओर से जारी किए गए आदेशों के अंतर्गत कहा गया है कि कोई भी आयोजन अथवा पार्टी बिना अनुमति के नहीं होगी।

इसके अलावा अनुमति होने के बावजूद भी आयोजनों में कोरोना के नियमों का पालन करना होगा। सरकार की ओर से लागू किया गया नाइट कर्फ्यू शनिवार की रात 11.00 बजे से आरंभ हो जाएगा जो अगले दिन सवेरे 5.00 बजे तक रहेगा। नए साल की पार्टियां आमतौर पर रात को ही आयोजित की जाती है जो आधी रात के बाद तक भी चलती रहती है। ऐसे हालातों की वजह से होटल संचालकों के सामने मुसीबतें खड़ी हो गई है। बड़ा खर्च करके यदि वह नए साल के जश्न का आयोजन करते हैं और रात के कर्फ्यू की वजह से उसमें ग्राहक नहीं आते हैं तो उनका पैसा बर्बादी में चला जाएगा। इसलिए होटल एवं क्लब संचालकों की ओर से पहले से निर्धारित पार्टियों को रद्द करना शुरू कर दिया है।



epmty
epmty
Top