संक्रमण का शतक लगाने में सफल रहा कोरोना-आज मिले इतने संक्रमित
मुजफ्फरनगर। तीसरी लहर के रूप में अपने पांव पसार चुका कोरोना अभी जनपद से जाने का नाम नहीं ले रहा है। हालांकि देश के साथ साथ जनपद मुजफ्फरनगर में भी कोरोना के मामले कम हुए हैं, लेकिन इसके बावजूद भी कोरोना 168 नए लोगों को अपनी चपेट में लेकर उन्हें संक्रमित करने में सफल रहा है। मुख्य बात यह है कि पिछले 24 घंटे के भीतर 271 लोग कोरोना को मात देकर ठीक भी हुए हैं।
मंगलवार को स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी किए गए प्रतिदिन की कोरोना जांच के आंकड़ों के मुताबिक आज 168 नए कोरोना के मामले जनपद भर में मिले हैं। इस अवधि के भीतर 271 लोग कोविड-19 को मात देकर ठीक भी हुए हैं, जिसके बाद अब जिले में कोरोना के कुल एक्टिव केसों की संख्या 2153 हो गई है। उल्लेखनीय है कि पिछले काफी समय से कोरोना का वायरस जनपद के भीतर अपने पांव जमाए हुए हैं। जिसके चलते रोजाना कोरोना वायरस के मरीज जिले भर में मिल रहे हैं। एक समय तो कोरोना वायरस ने कोहराम मचा दिया था। जिसके चलते 500 से भी अधिक लोग रोजाना मिलने लगे थे। लेकिन अब कोरोना का असर कुछ कम होने लगा है। परंतु अभी भी शतक लगाने में कोरोना कामयाब हो रहा है।