मुजफ्फरनगर में कोरोना बंदिशें लगने में थोड़ी देर बाकी-आज मिले इतने मरीज

मुजफ्फरनगर में कोरोना बंदिशें लगने में थोड़ी देर बाकी-आज मिले इतने मरीज
  • whatsapp
  • Telegram
  • koo

मुजफ्फरनगर। कोरोना संक्रमण की रफ्तार जिस तरह जिले में तेजी के साथ आगे बढ़ रही है, उसे देखते हुए बुधवार या बृहस्पतिवार से और अधिक कोरोना बंदिशों का दौर आगे बढ़ता हुआ दिखाई दे रहा है। क्योंकि कोरोना संक्रमण के कुल एक्टिव केसों की संख्या बंदिशों के लिए निर्धारित की गई संख्या के ठीक मुहाने तक जा पहुंची है।

मंगलवार को स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी किए गए जनपद में रोजाना के कोरोना संक्रमण के आंकड़ों के मुताबिक आज जिले भर में कोरोना संक्रमण के 245 नए मामले पाए गए हैं। हालांकि सोमवार को मिले कोरोना संक्रमित मरीजों के मुकाबले आज मिली संख्या बीते दिन की अपेक्षा कुछ कम हुई है। क्योकि बीते दिन यानी सोमवार को कोरोना संक्रमण के 290 मामले सामने आये थे। लेकिन जिस तरह से जनपद में कुल कोरोना संक्रमण के कुल एक्टिव केसों का आंकड़ा 952 पर जा पहुंचा है उसके चलते बुधवार अथवा बृहस्पतिवार से कोरोना संक्रमण को थामने के लिए प्रशासन की ओर से लगाई जाने वाली बंदिशों में और अधिक इजाफा होने के पूरे आसार खड़े हो गए हैं। क्योंकि सरकार की ओर से कोरोना संक्रमण को थामने के लिये लगाई जाने वाली बंदिशों को लागू करने के लिए कोरोना के एक्टिव संख्या 1000 से ऊपर निर्धारित की गई है। 1000 का आंकड़ा छूने में अब ज्यादा कसर बाकी नहीं रही है, जिसके चलते कोविड-19 की नई गाइडलाइन प्रशासन की ओर से जारी की जाएगी। जिसके तहत जिम, स्विमिंग पूल और वाटर पार्क बंद कर दिए जाएंगे। सिनेमा और रेस्टोरेंट भी आधी क्षमता के साथ ही चलेंगे। नई गाइडलाइन का उल्लंघन किए जाने पर प्रशासन की ओर से महामारी अधिनियम के तहत कार्यवाही की जाएगी।



  • whatsapp
  • Telegram
  • koo
epmty
epmty
Top