योगी सरकार के मंत्री हुए कोरोना संक्रमित, खुद को किया आइसोलेट

योगी सरकार के मंत्री हुए कोरोना संक्रमित, खुद को किया आइसोलेट

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में तेजी के साथ जोर पकड़ रहा कोरोना का संक्रमण लगातार आगे बढ़ते हुए आम और खास लोगों को अपनी चपेट में ले रहा है। अब योगी सरकार के कैबिनेट मंत्री आशुतोष टंडन भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। खुद के संक्रमित होने की जानकारी मिलते ही कैबिनेट मंत्री ने स्वयं को होम आइसोलेट कर लिया है।

बुधवार को योगी आदित्यनाथ सरकार के कैबिनेट मंत्री आशुतोष टंडन के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की खबर आई है। दरअसल कोरोना के लक्षण दिखने के बाद कैबिनेट मंत्री आशुतोष टंडन स्वयं की कोरोना जांच कराई थी। जिसके परिणामों में वह पॉजिटिव मिले हैं। अब डॉक्टरों की सलाह पर मंत्री आशुतोष टंडन ने स्वयं को होम आइसोलेट कर लिया है। लखनऊ पूर्व विधानसभा क्षेत्र से विधायक एवं योगी सरकार के कैबिनेट मंत्री आशुतोष टंडन ने उनके संपर्क में आए लोगों से भी अपनी जांच कराने और सावधानी बरतने की अपील की है। गौरतलब है कि कैबिनेट मंत्री आशुतोष टंडन 2 दिनों पूर्व आयोजित किये गये एक जयंती कार्यक्रम के आयोजक थे।

उल्लेखनीय है कि उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमण तेजी के साथ राज्या में अपने पांव पसार रहा है। जिसके चलते अनेक स्थानों पर चिंताजनक हालात पैदा हो रहे है। इसके बावजूद लोगों की लापरवाहियां कम नही हो रही है। प्रदेश में चल रही पंचायत चुनाव की प्रक्रिया में चुनाव मैदान में उतरे लोग सोशल डिस्टैंसिंग के नियम को तार तार करते हुए मास्क लगाने से किनारा कर रहे है।







epmty
epmty
Top