कोरोना से महाराष्ट्र और पश्चिम बंगाल में हुई सबसे ज्यादा मौत

कोरोना से महाराष्ट्र और पश्चिम बंगाल में हुई सबसे ज्यादा मौत

नयी दिल्ली। पिछले 24 घंटे के दौरान कोरोना वायरस (कोविड-19) से सबसे ज्यादा मौतें दिल्ली, महाराष्ट्र और पश्चिम बंगाल में हुयी हैं। इस दौरान राष्ट्रीय राजधानी में सबसे ज्यादा 99 लोगों की कोविड-19 से मृत्यु हुयी है। वहीं महाराष्ट्र में 65 और पश्चिम बंगाल में 51 मरीजों ने दम तोड़ा है। पिछले 24 घंटों के दौरान देशभर में इस महामारी से 524 लोगों की जान गयी है।

केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से गुरुवार सुबह जारी आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटों में 44,489 नए मामले सामने आए और संक्रमितों की संख्या 92.66 लाख के पार पहुंच गयी। वहीं स्वस्थ होने वालों की संख्या 86.79 लाख से अधिक हो गयी है, जबकि 524 और मरीजों की मौत के साथ ही मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 1,35,223 हो गया है। देश में इस समय कोरोना के सक्रिय मामलों की संख्या 4,52,344 है।

स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से आज जारी आंकड़ों के अनुसार देश के विभिन्न राज्यों एवं केन्द्र शासित प्रदेशों में कोरोना संक्रमितों की संख्या इस प्रकार है:

राज्य.....................सक्रिय........स्वस्थ......मौत

अंडमान- निकोबार---137----- 4479----- 61

आंध्र प्रदेश----------- 12673---845039----6962

अरुणाचल प्रदेश----- 968-----15157------49

असम---------------- 3277-----207766---- 978

बिहार---------------- 5225---- 225077----1237

चंडीगढ़------------- 1127------15532----- 266

छत्तीसगढ़------------ 24676--- 201744---- 2783

दादरा-नगर हवेली

दमन- दीव----------- 35----------3290-------- 2

दिल्ली---------------- 38287----- 498780----- 8720

गोवा------------------- 1281------ 45229----- 683

गुजरात---------------- 14287---- 183756---- 3906

हरियाणा-------------- 20948------ 201250----2291

हिमाचल प्रदेश------- 7875-------- 28106----- 585

जम्मू- कश्मीर--------- 5264------- 100892----- 1663

झारखंड--------------- 2160------- 105040------ 958

कर्नाटक --------------24909-------- 841432------11714

केरल----------------- 65234--------- 511008----- 2121

लद्दाख---------------- 886------------7125-------- 108

मध्य प्रदेश----------- 13742--------- 181345------ 3197

महाराष्ट्र--------------- 85488---------1663723---- 46748

मणिपुर--------------- 3248---------- 20640------- 245

मेघालय------------- 915-------------10488-------- 110

मिजोरम------------ 441--------------3319--------- 5

नागालैंड----------- 1467------------ 9463--------- 61

ओडिशा----------- 6212----------- 308102--------1687

पुड्डचेरी------------ 540-------------- 35671-------- 609

पंजाब------------- 7129-------------136622-------- 4684

राजस्थान---------- 26320----------- 225229--------- 2218

सिक्किम----------- 236-------------- 4481---------- 102

तमिलनाडु--------- 11520-------------751535------- 11655

तेलंगाना----------- 10784------------ 254676--------- 1444

त्रिपुरा-------------- 767--------------- 31441---------- 370

उत्तराखंड--------- 4658-------------- 66799---------- 1185

उत्तर प्रदेश-------- 24876------------ 500835--------- 7644

पश्चिम बंगाल-------- 24752----------- 434067--------- 8172

कुल------------------452344--------- 8679138---------135223

epmty
epmty
Top