जिले में कोरोना का बम फूटना जारी-आज संक्रमितों की संख्या रही भारी

जिले में कोरोना का बम फूटना जारी-आज संक्रमितों की संख्या रही भारी
  • whatsapp
  • Telegram

मुजफ्फरनगर। जनपद में कोरोना की रफ्तार लोगों की लापरवाही की वजह से तेज होती जा रही है। सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं करने के साथ-साथ लोगों के मास्क लगाने से दूर भागने की वजह से कोरोना का संक्रमण चौतरफा अपने पांव पसार रहा है। आज मिली संक्रमितों की भारी संख्या ने सजग रहने वाले लोगों के भीतर भी दहशत पैदा कर दी है। आज मिले 144 नए मामलों ने प्रतिबंधों की तरफ जिले के कदम बढ़ा दिए हैं।

शनिवार को कोरोना एक बार फिर से जनपद के लोगों पर भारी पड़ा है। कल के मुकाबले आज हुई संक्रमितों की संख्या ने लोगों के सामने मुश्किलें खड़ी कर दी है। आज जनपद भर में कोरोना संक्रमण के 144 नए मामले सामने आए हैं, जिसके चलते अब जिलेभर में कोरोना संक्रमण के 273 एक्टिव केस हो गए हैं। बीते दिन 129 कोविड-19 के मामले मिले थे, कल के मुकाबले कोरोना संक्रमितों की संख्या घटने के बजाय आगे की तरफ बढ़ी है। कोरोना संक्रमण के बढ़ते केसोें की संख्या से भी लोग सबक लेते हुए दिखाई नहीं दे रहे हैं। जिसके चलते सब कुछ पहले की तरह ही चल रहा है और लोग भीड़भाड़ वाले स्थानों पर बिना किसी दहशत के पहुंच रहे हैं। उल्लेखनीय बात यह कि कोरोना के विस्तार को रोकने के लिए अहम माने गए मास्क से भी लोग दूरी बना कर रखे हुए हैं।



  • whatsapp
  • Telegram
Next Story
epmty
epmty
Top