कोरोना ने NCR में फिर बरपाना शुरू किया अपना कहर

कोरोना ने NCR में फिर बरपाना शुरू किया अपना कहर

गाजियाबाद। दुनिया भर में कोविड-19 के नए वेरिएंट की आहट के बीच भारत में भी एक बार फिर से कोरोना से संक्रमित हुए लोगों का आंकड़ा बढ़ने लगा है। जिसने लोगों की चिंताएं बढ़ानी शुरू कर दी है। 2 साल तक लगातार बंद रहने के बाद एक बार फिर से खुले स्कूलों के भीतर कोविड-19 के कहर का असर दिखाई देने लगा है। पश्चिमी उत्तर प्रदेश के प्रमुख महानगर गाजियाबाद एवं नोएडा के 3 स्कूलों में अभी तक जिस तरह से 3 शिक्षक समेत 21 लोग संक्रमित मिले हैं, उससे लोग कोरोना की वापसी की आहट महसूस करने लगे हैं।

पश्चिमी उत्तर प्रदेश के राजधानी दिल्ली से सटे महानगर गाजियाबाद के दो स्कूलों के भीतर 5 छात्रों में कोविड-19 का संक्रमण होने की पुष्टि हो चुकी है। उधर नोएडा के एक स्कूल में भी कोरोना संक्रमण के 16 नए मामले सामने आ चुके हैं। संक्रमित होने वालों में स्कूल के 3 टीचर भी शामिल है, हालांकि कोरोना से प्रभावित इन स्कूलों ने कोविड-19 के संक्रमण की चेन को तोड़ने के लिए एहतियाती कदम उठाते हुए 3 दिनों के लिए अपने स्कूलों को बंद करने की घोषणा की है, लेकिन इससे लोगों में अब एक बार फिर से कोरोना के आने की आहट महसूस शुरू कर दी है। 3 दिन की छुट्टी के बाद अब स्कूल की छुट्टियां हो रही है लिहाजा अब 19 अप्रैल से स्कूल खुल सकेंगे।

उधर कोरोना की तीसरी लहर खत्म होने से प्रदेश सरकार की ओर से लागू की गई कोविड-19 संबंधित सभी पाबंदियां हटा दी गई थी। इसके साथ ही स्कूल कॉलेज दोबारा से पूरी क्षमता के साथ खुल गए हैं। ऐसे हालातों में स्कूली छात्रों के बीच कोरोना का संक्रमण मिलने से अब अन्य बच्चों एवं अभिभावकों की चिंताएं बढ़ने लगी है।

epmty
epmty
Top