यूपी में कोरोना के एक्टिव केस 300 से कम

यूपी में कोरोना के एक्टिव केस 300 से कम

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 26 नये मामले सामने आये है जबकि 45 मरीज स्वस्थ भी हुये है जिसके बाद राज्य में एक्टिव मरीजों की संख्या 299 रह गयी है।

अपर मुख्य सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने शनिवार को बताया कि संक्रमण कम होने के बावजूद, टेस्टिंग कम नहीं की जा रही है। पिछले एक दिन में कुल 2,17,109 सैम्पल की जांच की गयी है। विभिन्न जिलों से आरटीपीसीआर जांच के लिए 1,19,919 सैम्पल भेजे गये। प्रदेश में अब तक कुल 7,17,38,692 सैम्पल की जांच की गयी है।

उन्होंने बताया कि प्रदेश में पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 26 नये मामले आये हैं। प्रदेश में विगत 24 घंटे में 45 लोग तथा अब तक 16,86,128 लोग कोविड-19 से ठीक हो चुके हैं। प्रदेश में कोरोना के कुल 299 एक्टिव मामले हैं तथा 215 लोग होम आइसोलेशन में है। प्रदेश में अब तक सर्विलांस टीम के माध्यम से 3,58,74,754 घरों के 17,24,50,302 जनसंख्या का सर्वेक्षण किया गया है।

अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि प्रदेश में सर्विलांस एवं कोविड वैक्सीनेशन का कार्य निरन्तर किया जा रहा है। प्रदेश में कल कोविड वैक्सीनेशन में नया कीर्तिमान स्थापित किया है। कल 30,00,680 वैक्सीन की डोज लगायी गई है जो देश में सर्वाधिक है। पहली डोज 5,89,18,523 तथा दूसरी डोज 1,09,19,684 लगायी गयी। प्रदेश में 07 करोड़ 01 लाख से अधिक कोविड वैक्सीनेशन कर एक नया बैंचमार्क स्थापित किया है।

उन्होंने बताया कि स्वास्थ्य विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा कोविड वैक्सीनेशन, पीकू/नीकू बेड, स्वास्थ्य से संबंधित नये उपकरण तथा ऑक्सीजन प्लांट आदि को देखा जा रहा है तथा मॉक ड्रिल भी की गयी है। उन्होंने कहा है कि अन्य प्रदेशों में कोविड संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है, इसलिए सभी लोग कोविड वैक्सीनेशन अवश्य करवाएं। भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों में मास्क पहनें तथा कोविड प्रोटोकाल का पालन अवश्य करें।




वार्ता

epmty
epmty
Top