शिक्षा में एकीकृत किये जाने हेतु किये गये अनुबन्ध ITI में होगें क्रियाशील

शिक्षा में एकीकृत किये जाने हेतु किये गये अनुबन्ध ITI में होगें क्रियाशील

लखनऊ। उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा राष्ट्रीय शिक्षा नीति की परिकल्पना के अनुसार व्यावसायिक शिक्षा को मुख्यधारा की शिक्षा में एकीकृत किये जाने के संबंध में शासनादेश जारी किया गया है।

व्यावसायिक शिक्षा एवं कौशल विकास के प्रमुख सचिव सुभाष चन्द्र शर्मा के द्वारा जारी शासनादेश में बताया गया है कि कौशल विकास और उद्यमशीलता मंत्रालय भारत सरकार एवं इन्दिरा गांधी मुक्त विश्वविद्यालय, नई दिल्ली के मध्य आई.टी.आई. से प्रशिक्षित युवाओं को उच्च शिक्षा का अवसर प्रदान किये जाने के दृष्टिगत हस्ताक्षरित किये गये अनुबन्ध एवं उद्यमशीलता मंत्रालय भारत सरकार द्वारा राष्ट्रीय मुक्त विद्यालयी शिक्षा संस्थान, नई दिल्ली के साथ शिल्पकार प्रशिक्षण योजना तथा शिशुक्षता प्रशिक्षण से प्रमाणित अभ्यार्थियों को 10 अथवा 12 करने का अवसर प्रदान किये जाने संबधी हस्ताक्षरित अनुबंध पत्र के अनुसार प्रदेश के समस्त जनपदों के नोडल राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों में क्रियाशील किये जाने के विषयक निदेशालय के प्रस्ताव के अनुसार कार्यवाही व क्रियान्वयन किये जाने की अनुमति प्रदान कि गयी है।

epmty
epmty
Top