उत्तर प्रदेश- पशुओं से भरा कंटेनर खाई में गिरा, छह मरे

उत्तर प्रदेश- पशुओं से भरा कंटेनर खाई में गिरा, छह मरे
  • whatsapp
  • Telegram

अमरोहा। उत्तर प्रदेश में अमरोहा जिले के गजरौली क्षेत्र में सोमवार को टायर फटने से पशुओं से भरा कंटेनर गहरी खाई में गिर गया। इस हादसे में कम से कम छह लोगों की मौत हो गयी जबकि दस अन्य गंभीर रूप से घायल हो गये।

पुलिस अधीक्षक सुनीति ने बताया कि आज सवेरे लगभग आठ बजे गजरौला क्षेत्रांतर्गत महमूदाबाद गांव के निकट नेशनल हाईवे नम्बर नौ पर टायर फटने से अनियंत्रित होकर एक कंटेनर गहरी खाई में जा गिरा। पशुओं से भरा कंटेनर जयपुर से सम्भल जा रहा था कि यह हादसा हो गया।

पुलिस ने तत्काल मौके पर पहुंच कर खाई में गिरे ट्रक के नीचे दबे लोगों को बाहर निकाला। इस बीच छह लोगों की मौके पर मौत हो गई थी जबकि दस लोगों को प्राथमिक चिकित्सा के लिए सरकारी अस्पताल भिजवाया गया।

मृतकों की पहचान कराई जा रही है।

वार्ता

  • whatsapp
  • Telegram
Next Story
epmty
epmty
Top