अग्निपथ विरोध के नाम पर थाना फूंकने की साजिश का खुलासा, दो अरेस्ट

अग्निपथ विरोध के नाम पर थाना फूंकने की साजिश का खुलासा, दो अरेस्ट

चंदौली। सेना में युवाओं की नौकरी के लिए लाई गई अग्निपथ स्कीम के विरोध के लिए इकट्ठा हुए युवाओं की साजिश थाना फूंकने की थी। दो आरोपियों को गिरफ्तार कर पुलिस ने थाना फूंकने की बड़ी साजिश का खुलासा किया है। थाना फूंकने और रोड जाम करने की साजिश ताकतवर बनो व्हाट्सएप ग्रुप के माध्यम से रची गई थी।

मंगलवार को चंदौली पुलिस की ओर से दी गई जानकारी में बताया गया है कि अग्निपथ योजना का विरोध करने के लिये अनेक युवा लच्छू ब्रह्म बाबा मंदिर के पास इकट्ठा हुए थे। लाठी-डंडों से लैस इन युवाओं ने हंगामा करते हुए सड़क पर जाम लगा दिया था। युवाओं द्वारा सड़क पर जाम लगाए जाने की जानकारी जब सकलडीहा सीओ को मिली तो वह पुलिस दल के साथ मौके पर पहुंच गए। उन्होंने बताया है कि पुलिस फोर्स को देखते ही हाथों में लाठी डंडे लिए हुए युवा और अधिक उग्र हो गए और कुछ उपद्रवियों ने पुलिस टीम के ऊपर हमला बोल दिया। युवाओं ने तोड़फोड़ करते हुए पुलिस की गाड़ी को भी क्षतिग्रस्त कर दिया। इसके बाद जब पुलिस ने युवाओं की धरपकड़ की कोशिश की तो वह खेतों के रास्ते जंगल से होते हुए फरार हो गए।

पुलिस ने बाद में भागदौड़ करते हुए प्रभुपुर के रहने वाले दीपक कुमार कनौजिया एवं रमरजाए निवासी शशिकांत यादव को गिरफ्तार किया। जिन्होंने सख्ताई के साथ पूछताछ किए जाने पर पुलिस के सामने चौंकाने वाले खुलासे किए। दोनों युवकों ने बताया कि व्हाट्सएप पर ताकतवर बनो नाम से युवाओं का एक ग्रुप बनाया गया है। जिस पर भड़काऊ मैसेज भेजे जाते हैं। ऑडियो वीडियो शेयर करते हुए युवाओं द्वारा धानापुर थाने को जलाने के साथ ही चनिया चौराहे पर चक्का जाम करने की साजिश रची गई थी।

पुलिस ने बताया है कि विरोध प्रदर्शन के दौरान मुंह पर कपडा बांधे कुछ अन्य अराजक तत्व भी धरना प्रदर्शन के इस कार्यक्रम में शामिल हो गए थे जो लाठी-डंडे से लैस होकर सड़क पर जाम लगाते हुए बवाल काट रहे थे। इसी दौरान पुलिस ने दोनों को पकड़ लिया। सीओ अनिरुद्ध ने बताया है कि बवाल काटने के अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास पुलिस द्वारा अभी जारी है।

epmty
epmty
Top