मंदिर मस्जिद निर्माण को लेकर दो पक्षों में टकराव- पुलिस बल तैनात

मंदिर मस्जिद निर्माण को लेकर दो पक्षों में टकराव- पुलिस बल तैनात

सिद्धार्थनगर। गांव में खाली पड़ी सरकारी जमीन पर मंदिर और मस्जिद बनाने को लेकर दो समुदाय के बीच तनाव उत्पन्न हो गया है। मामले की जानकारी मिलते ही एहतियात के तौर पर विवादित स्थल पर पुलिस बल की तैनाती कर दी गई है।

बुधवार को मिली जानकारी के मुताबिक जनपद के डुमरियागंज थाना क्षेत्र के महुनआखास गांव में गाटा संख्या 182 सरकारी दस्तावेजों में बंजर जमीन के रूप में दर्ज है। गांव समाज की इस जमीन पर गांव के ही तकरीबन 17 लोगों ने अवैध रूप से कब्जा करते हुए वहां पर स्थाई रूप से निर्माण कर लिये है। इन लोगों के खिलाफ हल्का लेखपाल की ओर से कार्यवाही की गई है। उधर इसी गाटा संख्या में से बची लगभग काफी जमीन पर एक पक्ष मंदिर निर्माण तो दूसरा मस्जिद निर्माण की मांग को लेकर अपना अपना दावा जता रहा है। एक पक्ष के द्वारा 27 अप्रैल को जब मंदिर निर्माण के लिए शिलान्यास की तिथि निर्धारित कर दी गई तो जानकारी मिलने के बाद सक्रिय हुए पुलिस और प्रशासन के उप जिलाधिकारी डुमरियागंज तथा पुलिस क्षेत्राधिकारी के निर्देश पर शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए मौके पर पुलिस बल तैनात कर दिया गया है।

उधर ग्राम प्रधान नसीब उल्लाह खान ने कहा है कि ग्राम समाज की इस विवादित जमीन पर मंदिर मस्जिद का निर्माण नहीं कराकर विवाह घर बनाने के लिए प्रस्ताव भेजा गया है। उप जिला अधिकारी प्रदीप कुमार यादव ने भी उक्त विवादित भूमि पर विवाह घर के निर्माण पर अपनी सहमति जताई है।

गांव में किसी प्रकार की अशांति ना हो, इसके लिए फिलहाल पुलिस बल को तैनात कर दिया गया है।

epmty
epmty
Top