हाजी इकबाल की संपत्तियों का आज भी हो रहा जब्तीकरण-चौतरफा पसरी खामोशी

हाजी इकबाल की संपत्तियों का आज भी हो रहा जब्तीकरण-चौतरफा पसरी खामोशी

सहारनपुर। पश्चिमी उत्तर प्रदेश के साथ-साथ जनपद के खनन कारोबारी के रूप में विख्यात ग्लोकाल यूनिवर्सिटी के एमडी पूर्व एमएलसी हाजी इकबाल और उसके परिवार से जुड़े लोगों की संपत्ति के जब्तीकरण का काम आज लगातार दूसरे दिन भी जारी है। जिलाधिकारी के आदेश पर आरंभ की गई तकरीबन 160 करोड रुपए की 125 संपत्तियों के कुर्क करने की कार्रवाई आज भी शनिवार की तरह लगातार जारी है। पुलिस और प्रशासन आज रविवार को भी हाजी इकबाल और उसके परिवारजनों से जुड़ी कंपनियों की संपत्तियों का जब्तीकरण कर रहा है।

रविवार को तहसील प्रशासन पुलिस फोर्स के साथ खनन कारोबारी हाजी इकबाल की संपत्तियो को जब्त करने के लिए मौके पर पहुंचा है। जब्तीकरण की कार्रवाई के लिए रविवार को प्रशासन की ओर से दो टीमें लगाई गई है। इनमें एक टीम तहसीलदार प्रकाश सिंह एवं दूसरी नायब तहसीलदार अनिल कुमार की अगुवाई में खनन कारोबारी हाजी इकबाल के खिलाफ जब्तीकरण की कार्रवाई कर रही है।

पुलिस प्रशासन की संयुक्त टीमों की ओर से जब्तीकरण की यह कार्यवाही शनिवार को शुरू की गई थी। पहले दिन भी दो टीमों ने तकरीबन 400 बीघा कृषि भूमि को अपने कब्जे में लेने की कार्यवाही पूरी कर दी थी। लगभग 1235 बीघा भूमि पर यह कार्रवाई की जानी है।

epmty
epmty
Top