एम्बुलेंस और कैंटर में टक्कर- सात की मौत

एम्बुलेंस और कैंटर में टक्कर- सात की मौत

बरेली। उत्तर प्रदेश के बरेली में मंगलवार को एक एम्बुलेंस और छोटे ट्रक (कैंटर) की टक्कर में सात लोगों की दर्दनाक मौत हो गयी।

पुलिस के अनुसा बरेली के फतेहगंज पश्चिमी में झुमका चौराहे पर मंगलवार सुबह एम्बुलेंस और कैंटर की जबर्दस्त भिड़ंत हो गई, जिससे एम्बुलेंस में सवार सात लोगों की मौत हो गयी। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक टक्कर इतनी भयंकर थी कि एम्बुलेंस के परखच्चे उड़ गये।

मृतकों में एम्बुलेंस का चालक और इसमें सवार मरीज सहित सभी सात लोगों की मौत हो गई। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस सड़क हादसे पर गहरा शोक व्यक्त करते हुए मृतकों के शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना जतायी है। उन्होंने जिला प्रशासन को राहत एवं बचाव कार्य तेजी से करने के निर्देश दिये हैं।

वार्ता

epmty
epmty
Top