एक्सप्रेसवे पर सड़क दुर्घटना में CO घायल- चालक की मौत

मथुरा। उत्तर प्रदेश में यमुना एक्सप्रेस वे पर कल देर रात मथुरा जिले के सुरीर थाना क्षेत्र में पुलिस की जीप से एक मिनी ट्रक टक्कर में पुलिस जीप के चालक की मृत्यु हो गई तथा मांट के क्षेत्राधिकारी (सीओ) घायल हो गए।
मथुरा देहात क्षेत्र के पुलिस अधीक्षक श्रीशचन्द्र ने मंगलवार को बताया कि दुर्घटना उस समय हुयी जब सुरीर थाना क्षेत्र में यमुना एक्सप्रेस वे पर क्षेत्रीय पुलिस अधिकारी मांट नीलेश मिश्रा सरकारी जीप से चेकिंग कर रहे थे। तभी पीछे से एक मिनी ट्रक ने जीप में टक्कर मार दी। जिससे जीप पलट गई और ट्रक चालक वाहन को वहीं छोड़कर फरार हो गया। इस दुर्घटना में सीओ और पुलिस जीप का चालक घायल हो गए। उन्हें सिटी अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान जीप चालक कांस्टेबिल विपिन कुमार यादव की मृत्यु हो गई। सीओ का अस्पताल में इलाज चल रहा है।
उन्होंने बताया कि चालक का शव उसके परिवारीजनों को सौंप दिया गया है। मृत पुलिसकर्मी फिरोजाबाद का रहने वाला था। मिनी ट्रक को कब्जे में लेकर उसके चालक की गिरफ्तारी के प्रयास किये जा रहे है।
वार्ता