45 दिन में CNG के रेट में तीसरी बार हुई मूल्यवृद्धि

45 दिन में CNG के रेट में तीसरी बार हुई मूल्यवृद्धि
  • whatsapp
  • Telegram
  • koo

गाजियाबाद। पेट्रोलियम उत्पादों के साथ अन्य आवश्यक वस्तुओं की महंगाई से बुरी तरह से जूझ रहे लोगों को बढ़ते दामों से निजात मिलती नहीं दिखाई दे रही है। गाजियाबाद, नोएडा और ग्रेटर नोएडा के साथ राजधानी दिल्ली में एक बार फिर से सीएनजी के दामों में बढ़ोतरी की गई है। 45 दिन में तीसरी बार की गई बढ़ोतरी रविवार की सवेरे 6.00 बजे से लागू हो गई है। दिल्ली एनसीआर में सीएनजी की आपूर्ति करने वाली इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड ने ट्वीट करके सीएनजी के दामों में बढ़ोतरी की जानकारी दी है।

रविवार की सवेरे से गाजियाबाद, नोएडा और ग्रेटर नोएडा के साथ राजधानी दिल्ली में एक बार फिर से सीएनजी के दामों में बढ़ोतरी कर दी गई है। 45 दिन में तीसरी बार की गई बढ़ोतरी के बाद अब राजधानी दिल्ली में 52.04 रुपए प्रति किलो की दर से सीएनजी दी जाएगी। नोएडा, ग्रेटर नोएडा और गाजियाबाद में सीएनजी के नए रेट 58.58 रुपए प्रति किलो के दाम उपभोक्ताओं को चुकाने होंगे। राजधानी दिल्ली में 2 रुपए 28 पैसे की बढ़ोतरी की गई है तो बाकी अन्य दोनों जिलों में 2 रूपये 56 पैसे प्रति किलो सीएनजी के दामों में इजाफा किया गया है। नोएडा एवं गाजियाबाद में इससे पहले इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड की ओर से पिछले माह की 12 एवं 1 अक्टूबर को सीएनजी के दामों में बढ़ोतरी की गई थी। 1 अक्टूबर को राजधानी दिल्ली और एनसीआर में सीएनजी के दाम 53.45 पैसे चुकाने पड़ रहे थे। एनसीआर में सीएनजी के दामों में बढ़ोतरी किए जाने से कई लाख सीएनजी वाहन चालकों पर इस बढ़ोतरी का आज सवेरे से बोझ पड़ा है।

epmty
epmty
Top