CMO का प्रयास, जगह-जगह विकसित कराये प्रसव केन्द्र

CMO का प्रयास, जगह-जगह विकसित कराये प्रसव केन्द्र

मुजफ्फरनगर। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. महावीर सिंह फौजदार की सक्रियता एवं सराहनीय प्रयासों से जनपद में मात्र छह माह में 20 नये प्रसव केंद्र बनाये गये हैं। अब गर्भवती को घर के पास ही प्रसव की सुविधा उपलब्ध होगी।

जनपद के नौ ब्लॉक में मात्र 24 ऐसे केंद्र थे, जहां पर प्रसव की सुविधा उपलब्ध थी। जनपद में प्रसव केंद्रों की संख्या बढ़ाने के लिए मुख्य चिकित्सा अधिकारी के द्वारा स्टाफ नर्स, ए.एन.एम. व कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर के साथ बैठक कर उन्हें कार्य करने के लिए प्रोत्साहित किया गया। मुख्य चिकित्सा अधिकारी के द्वारा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों, उप स्वास्थ्य केंद्र व हेल्थ और वेलनेस सेंटर पर निरंतर भ्रमण कर वहां पर उपस्थित स्टाफ का मनोबल बढ़ाया गया, केंद्रों पर आवश्यक संसाधनों की आपूर्ति कराई गई, जिसके परिणाम स्वरूप मात्र छह माह में नौ ब्लॉक में 20 नये प्रसव केंद्रों पर प्रसव की सुविधा उपलब्ध है।

मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. महावीर सिंह फौजदार ने बताया कि जानसठ ब्लॉक में पहले सिर्फ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जानसठ पर ही प्रसव की सुविधा उपलब्ध थी, लेकिन उनके प्रयासों से अब प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मीरापुर व रामराज, पुट्टी इब्राहिमपुर व तिसंग हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर में भी प्रसव की सुविधा उपलब्ध है, इसके अलावा मोरना ब्लॉक में बेहड़ा सादात व चौरावाला, सदर ब्लाक में शेरनगर, सिसौना बहेड़ी, निराना व बिलासपुर में, पुरकाजी ब्लॉक में बरला, शाहपुर ब्लॉक में पुरबालियान व मोरकुक्का, बघरा ब्लॉक में निरमानी व सांझक, बुढाना ब्लॉक में शिकारपुर ,खतौली ब्लॉक में अंतवाड़ा व बसायच, चरथावल ब्लॉक के देधडू खुर्द में प्रसव की सुविधा उपलब्ध हो गई है।

उन्होंने बताया कि अब नौ ब्लॉक में 44 केंद्रों पर डिलीवरी की सुविधा उपलब्ध है। पिछले छह माह में 20 नवीन स्वास्थ्य केंद्रों में 390 से अधिक सुरक्षित प्रसव कराए जा चुके हैं। मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने बताया - जनपद में प्रसव केंद्रों की संख्या बढ़ाए जाने पर लोगों को स्वास्थ्य सेवाएं उनके निकटतम स्वास्थ्य केंद्रों में मिलने लगी हैं

epmty
epmty
Top