CMO ने किया ANM रजिस्टर का विमोचन

CMO ने किया ANM रजिस्टर का विमोचन

मुजफ्फरनगर। परिवार नियोजन की सुविधाओं को आमजन तक पहुंचाने एवं व्यवस्थाओं को सुचारु एवं बेहतर ढंग से चलाने के उद्देश्य से मुख्यचिकित्साधिकारी द्वारा एएनएम रजिस्टर का विमोचन किया गया। जिसमें परिवार नियोजन से संबंधित सभी व्वस्थाओं की जानकारी इस रजिस्ट्रर में एकत्रित की जाएगी। इस रजिस्टर को जनपद में 72 उपकेंद्रों पर रखा जाएगा जहां परिवार नियोजन की 5 सेवाएं शुरु होगी।

मुख्यचिकित्साधिकारी डॉ. महावीर सिंह फौजदार ने बताया कि दंपतियों में परिवार नियोजन के प्रति जागरूकता बढ़े और छोटा परिवार-सुखी परिवार की अवधारणा के साथ दपंति बच्चों में अंतर रखने के लिए परिवार नियोजन का विकल्प चुनने के लिए जागरुक हो। इसके लिए विभाग द्वारा हर संभव प्रयास किए जा रहे है। इसी के मद्देनजर परिवार नियोजन की सुविधाओं को आमजन तक पहुंचाने एवं व्यवस्थाओं को सुचारु एवं बेहतर ढंग से चलाने के उद्देश्य से एएनएम रजिस्टर का विमोचन किया गया है। जिसमें परिवार नियोजन से संबंधित सभी व्वस्थाओं की जानकारी इस रजिस्ट्रर में एकत्रित की जाएगी। इस कार्य में परिवार नियोजन पर कार्य करने वाली पूरा टीम बधाई के पात्र है उनकी मेहनत और लगन से 72 उपकेंद्रों पर परिवार नियोजन की 5 सेवाओं को शुरु किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि परिवार नियोजन से मां-बच्चा दोनों सुरक्षित रह सकते है। उन्होंने योग्य दंपतियों से परिवार नियोजन के साधनों को उपयोग करने की भी अपील की।

अपर मुख्यचिकित्साधिकारी व परिवार नियोजन की नोडल अधिकारी डॉ. दिव्या वर्मा ने बताया कि एएनएम रजिस्टर में कुछ भाग दिए गए है जिसके अनुसार लाभार्थी से जानकारी हासिल की जाएगी। इससे एएनएम का ज्ञानवृद्दि एवं कौशल का विकास होगा।

परिवार नियोजन के विशेषज्ञ खालिद हुसैन ने बताया कि आगामी तीन महीनों में 72 उपकेंद्रों पर परिवार नियोजन की 5 सेवाओं की शुरुआत होगी। सभी उपकेंद्रों पर एएनएम रजिस्टर रखा जाएगा ताकि हर लाभार्थी का ब्यौरा इस रजिस्टर में अंकित किया सके। इस रजिस्टर में माला-एन, अंतरा इंजेक्शन, छाया गोली व कॉपरटी आदि की जानकारी एकत्रित की जाएगी।

डॉ. दिव्यांक दत्त ने बताया कि एएनएम को रजिस्टर के माध्यम से एएनएम ऑनलाइन परिवार नियोजन की सामग्री का मांगपत्र भेजने में भी सहायता मिलेगी। इसके लिए जिला कार्यक्रम प्रबंधन ने पत्र जारी कर सभी एएनएम को एएनएम रजिस्टर के बारे में दिशा-निर्देश दे दिए है।

इस अवसर पर नोडल अधिकारी डॉ. दिव्या वर्मा परिवार नियोजन के विशेषज्ञ खालिद हुसैन, डॉ. दिव्यांक दत्त, पीएसआई से कोमल, विपिन आदि लोग उपस्थित रहे।

epmty
epmty
Top