सीएम योगी ने तलब की ए-टू-जेड रिपोर्ट, आरोपियों को भेजा जेल

सीएम योगी ने तलब की ए-टू-जेड रिपोर्ट, आरोपियों को भेजा जेल

गाजियाबाद। मुरादनगर में श्मशान घाट हादसे में सरकार ने मृतकों के परिजनों को 10-10 लाख रुपये देने के साथ ही परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी भी देने का भी आश्वासन दिया हैं। उधर न्यायालय में पेश किए गये आरोपियों को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया हैं।

दिल्ली से सटे गाजियाबाद के मुरादनगर में श्मशान घाट में हुए हादसे में अब तक 25 लोगों की मौत हो चुकी है। घटना पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने संज्ञान लेते हुए तत्काल राहत पहुंचाने और कार्रवाई के निर्देश दिए। सोमवार की सुबह तक ठेकेदार, नगरपालिका की कार्यपालन अधिकारी निहारिका समेत कई लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज हो चुकी है। इस मामले में तीन लोगों की गिरफ्तारी हुई है।

इधर, योगी सरकार ने ऐलान किया है कि प्रशासन आरोपियों की संपत्ति कुर्क करेगा। सोमवार की सवेरे ग्रामीणों के साथ परिजनों द्वारा दो स्थानों पर सात शवों को रखकर लगाए गए जाम के बाद सरकार ने मृतकों के परिजनों को 10-10 लाख रुपये देने का आश्वासन दिया है। साथ ही परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी भी दी जाएगी। उधर एक दिन की हिरासत में पतली हुई हालत के बाद न्यायालय में पेश किए गए तीन सरकारी चेहरों में शामिल आरोपी ईओ निहारिका सिंह, जेई चंद्रपाल और सुपरवाइजर आशीष को कोर्ट ने 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया।

epmty
epmty
Top