मुख्यमंत्री को सहकारिता मंत्री ने 1 करोड 11 लाख 65 हजार रूपये का चेक किया भेंट

मुख्यमंत्री को सहकारिता मंत्री ने 1 करोड 11 लाख 65 हजार रूपये का चेक किया भेंट

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को सहकारिता मंत्री मुकुट बिहारी वर्मा ने आज लोक भवन स्थित कार्यालय में उ0प्र0राज्य भण्डारण निगम द्वारा अर्जित किये गये लाभांश रूपये 1,11,65,000.00 (एक करोड ग्यारह लाख पैंसठ हजार रूपये) का चेक भेंट किया। इसके अलावा जम्मू कश्मीर के पुलवामा में आंतकी हमले में शहीद हुए जवानों के परिवार को आर्थिक सहायता के रूप में निगम कार्मिकों के एक दिन के वेतन की कुल धनराशि रूपये 12,47,732.00 (बारह लाख सैतालिस हजार सात सौ बत्तीस रूपये) की चेक दिया।

मंत्री मुकुट बिहारी वर्मा ने बताया कि उ0प्र0 राज्य भण्डारण निगम द्वारा वर्ष 2015-16 में 51.23 करोड रूपये का शुद्व लाभ हुआ

यह जानकारी देते हुए सहकारिता मंत्री मुकुट बिहारी वर्मा ने बताया कि उ0प्र0 राज्य भण्डारण निगम द्वारा वर्ष 2015-16 में 51.23 करोड रूपये का शुद्व लाभ अर्जित किया है। वर्ष 2016-17 में 45.65 करोड रूपये व वर्ष 2017-18 में 75.45 करोड रूपये तथा वर्ष 2018-19 में 87.01 करोड रूपये का लाभ अनुमानित है।

सहकारिता मंत्री मुकुट बिहारी वर्मा ने बताया कि निगम द्वारा किसानों को भण्डारण शुल्क में 30 प्रतिशत की छूट प्रदान की जाती है तथा राज्य सरकार की मंशा के अनुरूप किसानों की आय दोगुना करने के उददेश्य से निगम के 08 भण्डारगृहों को डब्ल्यू0डी0आर0ए0 (गोदाम विकास नियामक प्राधिकरण) में पंजीकृत कराया जा चुका है और 14 भण्डारगृहों के पंजीकरण की कार्यवाही शीध्र ही पूर्ण हो जायेगी।

सहकारिता मंत्री ने बताया कि इन गोदामों में किसानों द्वारा अपने उत्पाद को भण्डारित कर अच्छा बाजार मूल्य होने पर बिक्री कर अधिक लाभ अर्जित किया जा सकेगा। निगम द्वारा भण्डारण की समस्या के निदान हेतु भारत सरकार एवं राज्य सरकार की योजनाओं के अन्तर्गत भारतीय खाद्य निगम से गारण्टी प्राप्त कर निगम अपनी भण्डारण क्षमता में वृद्वि करेगा।

इस अवसर पर प्रमुख सचिव सहकारिता एम0वी0एस0रामी रेड्डी , राज्य भण्डारण निगम के प्रबन्ध निदेशक श्रीकान्त गोस्वामी, विशेष कार्याधिकारी धीरज चन्दा, व महाप्रबन्धक वित्त मनोज कुमार सिंह आदि उपस्थित थे।

Next Story
epmty
epmty
Top