CM धामी की सराहना की, समाजसेवी टीम शीघ्र ही मिलकर करेगी सम्मानित

CM धामी की सराहना की, समाजसेवी टीम शीघ्र ही मिलकर करेगी सम्मानित

मुजफ्फरनगर। जनपद के प्रमुख समाजसेवी मनीष चौधरी के नेतृत्व में समाजसेवी टीम ने महीने की पहली तारीख को आयोजित होने वाले सामूहिक राष्ट्रगान का आयोजन शहीद बचन सिंह की प्रतिमा के समक्ष किया गया। सामूहिक राष्ट्रगान में इस बार समाजसेवी टीम ने सिल्कयारा टनल से सकुशल बाहर निकले मजदूरों को लेकर खुशी जताई और उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का आभार जताते हुए शीघ्र ही उनका सम्मान करने की भी घोषणा की है।

इस अवसर पर प्रमुख समाजसेवी मनीष चौधरी ने कहा कि हर महीने की पहली तारीख को समाजसेवी टीम सामूहिक राष्ट्रगान का आयोजन करती है। इस बार यह कार्यक्रम सोल्जर बोर्ड के निकट स्थित कारगिल शहीद बचन सिंह की प्रतिमा के समक्ष किया गया है। उन्होंने कहा कि आज का सामूहिक राष्ट्रगान उन मजदूरों को समर्पित किया गया है, जो सिल्कयारा टनल में फंसे हुए थे और कड़ी मशक्कत से बाहर निकाल लिया है। मनीष चौधरी ने सिल्कयारा टनल में फंसे मजदूरों को बाहर निकालने में उत्तराखंड सरकार का अहम योगदान रहा और मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने उनका अस्पताल में भर्ती कराकर निशुल्क उपचार कराया तथा आर्थिक सहायता भी की है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का आभार व्यक्त करने के लिए समाजसेवी टीम जल्द ही उनसे मुलाक़ात कर उनका सम्मान करेगी।

इस अवसर पर भूतपूर्व सैनिक लेफ्टीनेंट हरिलाल कौशिक ने कहा कि जब भी देश में कोई संकट आता है, तो भारतीय सैनिक सबसे आगे अपना सीना तान कर खड़ा हो जाता है। उत्तरकाशी की सिल्कयारा टनल में फंसे मजदूरों को बाहर निकालने में सेना ने भी मदद की और सभी मजदूरों को बाहर निकालने के बाद हेलीकॉप्टर से अस्पताल में भर्ती कराया। उन्होंने प्रमुख समाजसेवी मनीष चौधरी के इस प्रयास की भी सराहना करते हुए कहा कि सामूहिक राष्ट्रगान से सभी के अंदर देशभक्ति की भावना आती है और युवाओं को सैनिकों से प्रेरणा मिलती है।

राष्ट्रीय मुस्लिम मंच मेरठ प्रांत के संयोजक फैजुर्रहमान ने कहा कि आज का सामूहिक राष्ट्रगान उन मजदूरों को समर्पित किया गया है, जो सिल्कयारा टनल में फंसे हुए थे। उन्होंने मजदूरों के मजदूरों के जज्बे को सलाम किया, जो सिल्कयारा टनल में फंसे होने के बावजूद अपने होंसले को कायम रख पाए। सामूहिक राष्ट्रगान में भारत लोक सेवक पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष केपी चौधरी, महामना मालवीय इंटर कालेज के शिक्षक आदेश त्यागी, आर एस एस जिला प्रमुख अजीत कुमार, पूर्व सैनिक यशपाल सिंह, राजवीर सिंह, तेजपाल, नरेन्द्र वर्मा एडवोकेट, राजवीर, महेश ज्ञानदीप स्कूल की टीचर रेखा गर्ग, अजय गुप्ता, शांतनु राजपूत, सतपाल गायक, यतिन राणा, कुनाल सक्सेना, सागर , कपिल मौजूद रहे।

epmty
epmty
Top