पुलिस स्मृति दिवस पर CM ने बढ़ाया हौसला- कहा सरकार हमेशा साथ खड़ी है

पुलिस स्मृति दिवस पर CM ने बढ़ाया हौसला- कहा सरकार हमेशा साथ खड़ी है

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज पुलिस स्मृति दिवस पर शहीद पुलिस वालों को श्रद्धांजलि दी और कहा कि सरकार हमेशा पुलिस के साथ खड़ी है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि 2019-20 में उत्तर प्रदेश पुलिस के नौ जवान शहीद हुए हैं। शहीद के परिजनों को आश्वस्त किया कि सरकार उनके साथ खड़ी है। उन्होंने कहा कि 26 करोड़ रुपये 122 शहीदों के परिजनों को दिए गये हैं ।

योगी आदित्यनाथ ने कहा कि कानपुर के बिकरु कांड में शहीद पुलिस कर्मियों को 50 लाख की जगह एक करोड़ रुपये दिए गए। मनोबल बढ़ाने के लिए 26 जनवरी और 15 अगस्त को विभिन्न पदक दिए गए।

उन्होंने पुलिस के लिए सरकार की ओर से किए गए कामों को गिनाया और कहा कि अपराधियों के प्रति जीरो टॉलरेंस है। उनके कार्यकाल में 125 बदमाश एनकाउंटर में मारे गए हैं, जबकि 2607 घायल हुए हैं।

सभी अपराधी जेल में हैं या मारे गए हैं। उन्होंने पुलिस बल द्वारा किए गए काम की तारीफ की।

योगी आदित्यनाथ ने कहा कि कोविड 19 से निपटने में पुलिस ने अहम भूमिका निभाई। मुख्यमंत्री ने कहा कि उत्तर प्रदेश पुलिस की महिला बटालियन के लिए 3687 पद सृजित किए गए हैं। पिछले 17 अक्तूबर से मिशन शक्ति चलाया जा रहा है।

वार्ता

Next Story
epmty
epmty
Top