‘एक घंटे स्वच्छता के लिए श्रमदान’ के तहत पर्यटन स्थलों पर होगी सफाई

‘एक घंटे स्वच्छता के लिए श्रमदान’ के तहत पर्यटन स्थलों पर होगी सफाई

लखनऊ। महात्मा गांधी जयंती पर उन्हें नमन करते हुए ‘स्वच्छता की सेवा पखवाड़े’ के अंतर्गत पर्यटन विभाग की ओर से प्रत्येक जिले में पर्यटन स्थल या अन्य महत्वपूर्ण स्थल की सफाई होगी। इसकी तैयारी पूरी हो चुकी है। लखनऊ में पर्यटन भवन व इसके आसपास स्वच्छता अभियान चलाया जाएगा। पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह फिरोजाबाद में स्वच्छता कार्यक्रम में रहेंगे।

स्वच्छ शहर और गांव बनाने हेतु प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा 01 अक्टूबर रविवार को सुबह 10 बजे से सामूहिक रूप से एक घंटे श्रमदान का आह्वान किया गया है। यह बापू जी के लिए उनकी जयंती की पूर्व संध्या पर एक स्वच्छांजलि होगी। उत्तर प्रदेश का पर्यटन विभाग राज्य भर में एक घंटे की सेवा देकर इस उद्देश्य में योगदान देगा। ऐतिहासिक स्थलों, विरासत स्मारकों और धार्मिक स्थानों जैसे पर्यटन स्थलों व अन्य महत्वपूर्ण स्थलों की सफाई पर विशेष जोर दिया जाएगा।

उत्तर प्रदेश के पर्यटन और संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह ने इस पहल के लिए उत्साह व्यक्त करते हुए कहा, ‘स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा’ स्वच्छ और अधिक सुंदर उत्तर प्रदेश के हमारे दृष्टिकोण को साकार करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। विभाग इसके लिए प्रतिबद्ध है। सभी नागरिकों और पर्यटकों के लिए एक स्थायी वातावरण बनाने के लिए राज्य की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत और प्राकृतिक सुंदरता को बढ़ावा देना। आइए हम सभी अपने नागरिकों के लिए एक स्वच्छ और स्वस्थ वातावरण बनाने के इस नेक प्रयास में हाथ मिलाएं।

epmty
epmty
Top