शहर बदल-बदल कर सट्टा खिलाने वाले गिरोह का पर्दाफाश

शहर बदल-बदल कर सट्टा खिलाने वाले गिरोह का पर्दाफाश

लखनऊ। उत्तर प्रदेश पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स ने आईपीएल 20-20 किक्रेट मैचों पर सट्टा खिलाने वाले गिरोह का भण्डाफोड़ करते हुए दो सदस्यों को आज लखनऊ के आशियाना क्षेत्र से गिरफ्तार कर उनके कब्जे से दो लाख 81 हजार 700 रुपये और अन्य सामग्री बरामद की गई है। एसटीएफ प्रवक्ता ने यहां यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि एसटीएफ को सूचना मिली कि लखनऊ के आशियाना इलाके में आईपीएल 20-20 क्रिकेट मैच में बेटिंग एक्सचेन्ज बनाकर के लोगों को जोड़ कर प्रत्येक मैच में सट्टा बाजी का काम संगठित गिरोह संचालित कर रहा है। इस सूचना पर एसटीएफ की विभिन्न टीमों को लगाया गया था। इसी क्रम में एसटीएफ के पुलिस उपाधीक्षक डी के शाही के पर्यवेक्षण में टीम गठित कर अभिसूचना संकलन की कार्यवाही की जा रही थी। उन्होंने बताया कि इसी क्रम में सूचना प्राप्त हुई कि कानपुर नगर में आईपीएल बेटिंग करने वाले का एक संगठित गिरोह सक्रिय है, जिसका सरगना कानपुर का प्रशांत वर्मा और वह पकड़े जाने के डर से अपने साथियों के साथ दूसरे शहरों में गाड़ी में घूम-धूम कर आईपीएल मैच में सट्टा लगाने का काम कर रहा है। प्राप्त सूचना के आधार पर उपनिरीक्षक सतेन्द्र विक्रम सिंह के नेतृत्व में एक टीम गठित कर मुखबिर द्वारा बताये गये स्थान पर पहुंच कर गाड़ी में बैठे कानुपर निवासी प्रशांत वर्मा और पियूष गुप्ता को गिरफ्तार किया गया। उनके कब्जे से दो लाख इक्यासी हजार सात सौ रुपये की नकदी आदि बरामद की गई।

प्रवक्ता ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों ने पूछताछ पर बताया कि सट्टा खिलाने के कारोबार में वह काफी दिनों से काम कर रहे हैं। गिरोह सरगना प्रशांन्त वर्मा ने बताया कि वह इससे पूर्व भी इसी काम में जेल जा चुका है। जेल से आने के बाद वह फिर जुए के काम में सक्रिय हो गया है। पकड़े जाने के डर से वह अब स्थान शहर बदल-बदल

कर अपनी गाड़ी में ही फोन द्वारा बेटिंग का कार्य कर रहा है। उसके फोन में लाईव लाइन पड़ा हुआ है, इसी को डब्बा फोन कहते हैं यह सीधे लाइन से जुड़ा हुआ है। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार आरोपियो के खिलाफ लखनऊ के आशियाना थाने में जुआ अधिनियम के तहत मामला दर्ज करा कर उन्हें थाने में दाखिल करा दिया गया है। आगे की कार्रवाई स्थानीय पुलिस द्वारा की जा रही है।


epmty
epmty
Top