चोर चोर बने मौसेरे भाई- कंडक्टर से वसूली करने वाला TI सस्पेंड

चोर चोर बने मौसेरे भाई- कंडक्टर से वसूली करने वाला TI सस्पेंड

प्रयागराज। सवारियां लेकर जा रहे कंडक्टर ने जब यात्रियों से मिले किराए में हेराफेरी कर ली तो रास्ते में मिले ट्रैफिक इंस्पेक्टर ने भी उस हेराफेरी में बंटवारा करते हुए वसूली कर ली। किसी यात्री ने इस पूरे मामले का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। मामला विभागीय उच्चाधिकारियों तक पहुंचा तो कराई गई जांच में दोषी पाए गए टीआई को सस्पेंड कर दिया गया है।

दरअसल सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमें रोडवेज का टीआई राजेंद्र कनौजिया कंडक्टर की सीट पर बैठा हुआ है। जबकि बस का ड्राइवर और कंडक्टर उसके पास खड़े हुए हैं। कंडक्टर ने अपने नगदी के थैले में से निकाल कर कुछ रुपए टीआई को दिए तो उन्हें कम देखकर वह भड़क गया और कंडक्टर से और रुपए दिए जाने की मांग करने लगा। कंडक्टर ने कहा कि साहब एक ही टाइम पैसा दिया जा सकता है। गाड़ी पंचर हो गई थी, 150 रूपये उसे जुड़वाने में जेब से लग गए। अब तुम्हें कहां से रुपए दे?

टीआई कहता है कि अभी केसरवानी 5000 दे देगा, कंडक्टर गिड़गिड़ाता है और अंत में टीआई रुपए वापस कर बस से उतरने लगा और कहा कि इसमें सौ रुपए और बढाकर दो, क्योंकि दूसरे टीआई को भी इसमें से हिस्सा देना है। जब कंडक्टर ने 100 रूपये मिलाकर दिए तो टीआई कंडक्टर का पिंड छोडकर वहां से खिसक गया।

क्षेत्रीय प्रबंधक टीकेएस बिसेन ने कहा है कि यदि हमारे विभाग में कोई भी कर्मचारी इस तरह की वसूली करते हुए पकड़ा गया तो सख्त से सख्त कार्यवाही की जाएगी और उसका निलंबन कर दिया जाएगा।

epmty
epmty
Top