जन्माष्टमी पर्व पर बच्चों ने दी प्रस्तुति- इनाम देकर बढ़ाया मनोबल

मुजफ्फरनगर। श्री बालाजी प्ले अकैडमी इंद्रलोक कॉलोनी बिजनौर में छोटे बच्चों का सांस्कृतिक कार्यक्रम संपन्न हुआ है।
गौरतलब है कि विदुर की नगरी बिजनौर के इंद्रलोक कॉलोनी में संचालित श्री बालाजी प्ले अकैडमी स्कूल में छोटे बच्चों का आज जन्माष्टमी के पर्व पर सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें छोटे बच्चों ने बढ़-चढ़कर राधा कृष्ण का पार्ट अदा किया, जो अत्यंत सराहनीय एवं मनमोहक प्रस्तुति रही। संचालिका जयमाला शर्मा, अध्यापिका स्वाति शर्मा, विनीत शर्मा, एके सिंह , हंसिका, नंदिनी, सिवांगी, सानू चौधरी आदि मौजूद रहे।
सांस्कृतिक कार्यक्रम में भाग लेने वाले बच्चों में क्रमशः ईशान, अविक, रिदिशा, आयुष, कार्तिक, नित्या, गिरिशा, तानी, विप्रय एवं विवांग आदि रहें, जिनके प्रस्तुति की सभी स्कूल स्टॉफ एवं कॉलोनी वासियों ने भूरी-भूरी सराहना की। बच्चो को संचालिका जयमाला शर्मा व विनीत शर्मा ने इनाम देकर मनोबल बढ़ाया।