योगी ने गंगा को अविरल-निर्मल करने के कार्य को प्राथमिकता के साथ पूरा करने के दिये निर्देश

लखनऊ उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जनपद कानपुर नगर में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के प्रस्तावित आगामी कानपुर भ्रमण के सम्बन्ध में स्थलों और मार्गों का निरीक्षण किया। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बैठक स्थल को भी देखा। साथ ही, उन मार्गों का भी निरीक्षण किया जहां से प्रधानमंत्री का आवागमन हो सकता है।


खाली पड़े प्लाॅट्स व स्थानों से कूड़ा नियमित रूप से हटवाया जाए


भ्रमण के पश्चात् मुख्यमंत्री ने सीएसए के सभाकक्ष में वरिष्ठ प्रशासनिक व पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक कर निर्देश दिए कि यातायात का डायवर्जन इस प्रकार किया जाए कि आम जनता को असुविधा का सामना न करना पड़े। उन्होंने शहर को निरन्तर साफ-सुथरा रखे जाने के निर्देश देते हुए कहा कि खाली पड़े प्लाॅट्स व स्थानों से कूड़ा नियमित रूप से हटवाया जाए।

गंगा से जलकुम्भी सहित सभी प्रकार की गन्दगी को हटाया जाए


मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जनपद कानपुर में गंगा बैराज तथा घाटों का निरीक्षण किया। गंगा बैराज तथा घाटों की साफ-सफाई व्यवस्था की मौजूदा स्थिति की जानकारी ली।अधिकारियों के साथ बैठक करते हुए मुख्यमंत्री ने गंगा नदी को अविरल-निर्मल करने के कार्य को प्राथमिकता के साथ पूरा करने का निर्देश दिया। गंगा से जलकुम्भी सहित सभी प्रकार की गन्दगी को हटाया जाए।


हाईटेंशन लाइन के सम्बन्ध में पूरी सावधानी बरती जाए


प्रस्तावित रूटों से रोड ब्रेकर हटाए जाएं। नगर में पेण्टिंग के कार्य को तेजी से पूरा किया जाए। हाईटेंशन लाइन के सम्बन्ध में पूरी सावधानी बरती जाए। उन्होंने प्रतिबन्धित प्लास्टिक आदि को प्रयोग में न लाए जाने के निर्देश दिए।


इस अवसर पर उच्च शिक्षा राज्यमंत्री नीलिमा कटियार, मुख्य सचिव आर केे तिवारी, प्रमुख सचिव नगर विकास मनोज कुमार सिंह सहित शासन-प्रशासन के अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।

Next Story
epmty
epmty
Top