अपना दल (एस) द्वारा मनाई गई छत्रपति शाहूजी महाराज की जयंती

अपना दल (एस) द्वारा मनाई गई छत्रपति शाहूजी महाराज की जयंती
  • whatsapp
  • Telegram


मुजफ्फरनगर। अपना दल (एस) ने छत्रपति शाहूजी महाराज की 145 वी जयंती के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में शाहूजी के आदर्शों पर चलने का आहवान किया। इस अवसर पर अपना दल (एस) के वरिष्ठ नेता अजीत बैंसला बतौर मुख्यअतिथि मौजूद रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता पार्टी के जिला अध्यक्ष विनय मित्तल व संचालन जिला महामंत्री संजय गुप्ता ने किया।

बतौर मुख्य अतिथि कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए अजीत बैंसला ने छत्रपति शाहूजी महाराज के जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा कि शाहूजी महाराज ने वंचिता के दर्द को महसूस करते हुए उन्हें शिक्षा में 50 प्रतिशत का आरक्षण दिया था। उन्हांेने 22 दलित छात्रावास बनवाये। श्री बैंसला ने कहा कि उन्होंने दलित समाज के भीम राव अम्बेडकर की सहायता कर विदेश में शिक्षा ग्रहण करने के लिए भेजा। हमें छत्रपति शाहूजी, महाराज सरदार वल्लभभाई पटेल एवं पार्टी के संस्थापक सोनेलाल पटेल के विचारधारा पर काम करना चाहिए।

अपना दल के जिला अध्यक्ष विनय मित्तल ने कहा की छत्रपति शाहूजी महाराज ने राजा होते हुए भी दलितों और उच्च वर्ग के बीच का अंतर खत्म किया। उन्होंने महान समाज सुधारक महात्मा ज्योतिबा फूले ने सत्य शोधक समाज नामक एक संस्था गठित कर शाहूजी महाराज को उसका संरक्षक बनाया था। श्री मित्तल ने कहा कि शाहूजी महाराज ने अनेक सामाजिक कुरीतियों जैसे बाल विवाह पर रोक, अंतर्जातीय विवाह एवं विधवा विवाह को बढ़ावा आदि महत्वपूर्ण कार्य किये थे। कार्यक्रम में हसन कोही, तरुण सिंह, तरुण राज शर्मा, कुलदीप त्यागी, प्रवेश त्यागी, अरविंद राठी, विकास पाल, गौरव चैधरी, अरविंद कुमार, सीटू, राजन सिंघल, मास्टर जय भगवान, जसवीर बलवाखेड़ी, मुकुल गोयल, संजय गोयल (सोनू), विनीत मुखियाली व दिव्यांग जन कल्याण समिति के अध्यक्ष भाई नीटू अपने सभी सदस्यों के साथ मुख्य रूप से मौजूद रहे।

Next Story
epmty
epmty
Top