31 जुलाई को देश भर में चक्का जाम- लखीमपुर में 3 दिन का मोर्चा

31 जुलाई को देश भर में चक्का जाम- लखीमपुर में 3 दिन का मोर्चा

गाजियाबाद। संयुक्त किसान मोर्चा की राष्ट्रीय कोर कमेटी की दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे पर स्थित फार्म हाउस के भीतर चल रही बैठक में कई बड़े फैसले लेते हुए आगामी 26 जुलाई को जयपुर में किसान संसद बुलाई गई है। 31 जुलाई को देशभर में एमएसपी और अग्निपथ योजना को लेकर चक्का जाम किया जाएगा। अगस्त महीने में लगातार तीन दिनों तक किसान लखीमपुर खीरी में मोर्चा लगायेंगे।

रविवार को गाजियाबाद में मेरठ-दिल्ली एक्सप्रेसवे पर स्थित एसके विक्रांत फार्म हाउस के भीतर आयोजित की जा रही संयुक्त किसान मोर्चा की कोर कमेटी की बैठक में किसान नेताओं की ओर से अभी तक कई बड़े फैसले लिए गए हैं। बैठक में शामिल हुए पंजाब के जत्थे बंदियों के अलावा भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत ने किसान संसद को लेकर बड़ा फैसला किया है। राष्ट्रीय कोर कमेटी की बैठक में तय किया गया है कि आगामी 26 जुलाई को जयपुर में किसान संसद आहूत की जाएगी।

फसलों के न्यूनतम समर्थन मूल्य को लेकर कमेटी बनाने तथा अग्निपथ योजना के मुद्दे पर केंद्र सरकार की वादाखिलाफी को लेकर संयुक्त किसान मोर्चा की ओर से आगामी 31 जुलाई को देश भर में चक्का जाम किया जाएगा। बैठक में बताया गया है कि केंद्र सरकार की ओर से वर्ष 2021 की 8 दिसंबर को किसानों को एक चिट्ठी लिखी गई थी, जिसमें एमएसपी पर एक कमेटी बनाने और इस कमेटी में किसान नेताओं को शामिल करने का आश्वासन दिया गया था। लेकिन अभी तक एमएसपी को लेकर कमेटी गठित नहीं हो पाई है।

इसके अलावा संयुक्त किसान मोर्चा की बैठक में आगामी 18, 19 एवं 20 अगस्त को लखीमपुर खीरी में पक्का मोर्चा लगाने का फैसला लिया गया है वह इसलिये कि लखीमपुर खीरी में हुई हिंसा के मामले को लेकर अनेक किसानों पर मुकदमे दर्ज है। किसान नेताओं की ओर से इन मुकदमों को वापस लेने की मांग उठाई गई है।

epmty
epmty
Top