अवैध कब्जों पर CDO की नजरें टेढ़ी- बोली नहीं मिलने चाहिए अवैध कब्जे

अवैध कब्जों पर CDO की नजरें टेढ़ी- बोली नहीं मिलने चाहिए अवैध कब्जे

हापुड़। जिलाधिकारी मेधा रूपम के निर्देश आयोजित समाधान दिवस मे सीडीओं आज अवैध कब्जे को लेकर पूरी तरह से गंभीर दिखाई दी। संपूर्ण समाधान दिवस में फरियादियों की शिकायतें सुनने के लिए पहुंची मुख्य विकास अधिकारी एवं उप जिलाधिकारी सदर ने इलाके में अवैध कब्जों को लेकर अधिकारियों के पेच कसने की हिदायत दी है।

शनिवार को संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन कलेक्ट्रेट सभागार में किया गया। मुख्य विकास अधिकारी प्रेरणा सिंह एवं उप जिलाधिकारी सदर की अध्यक्षता में आयोजित किए गए संपूर्ण समाधान दिवस में जनपद भर के विभिन्न स्थानों से फरियादी अपनी शिकायतें लेकर पहुंचे। इस दौरान मुख्य विकास अधिकारी ने समस्त जिला स्तरीय अधिकारियों से कहा कि जो भी समस्या निस्तारित की जाए, वह गुणवत्तापूर्ण रहे। यह शासन का महत्वपूर्ण कार्यक्रम है जिसकी समीक्षा मुख्यमंत्री के द्वारा मुख्यमंत्री हेल्पलाइन के माध्यम से समस्या ग्रस्त व्यक्ति से गुणवत्ता की जानकारी लेकर की जाती है। उन्होंने कहा कि विभागीय नियमों व प्रक्रिया के अनुसार संबंधित व्यक्ति की समस्या को सुनकर मौके पर जाकर निस्तारण करें । सभी विभाग समन्वय स्थापित करके शासन की मंशा के अनुरूप गुणवत्तापूर्ण समस्याओं का निस्तारण कराएं। किसी के साथ कोई भेदभाव नहीं होना चाहिए। संपूर्ण समाधान दिवस की जो समस्याएं प्राप्त होती हैं उसका निस्तारण मौके पर जाकर संवेदनशीलता के साथ निस्तारण करें।


उन्होंने उप जिलाधिकारी सदर से कहा कि तालाब, सड़क या अन्य सरकारी भूमि पर जो भी अवैध कब्जा है उन्हें तत्काल अभियान चलाकर मय फोर्स के साथ हटाया जाए तथा जो भूमि संबंधी मामले प्राप्त हुए हैं उसमें राजस्व तथा पुलिस की टीम मौके पर जाकर निस्तारण कराएं। संपूर्ण समाधान दिवस हापुड़ में 28 शिकायतें प्राप्त हुई जिनमें से 6 शिकायतों का मौके पर ही संबंधी अधिकारियों द्वारा निस्तारण करा दिया गया।

संपूर्ण समाधान दिवस के अवसर पर तहसीलदार हापुड़, जिला विकास अधिकारी संजय कुमार, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ0 रेखा शर्मा, जिला परियोजना अधिकारी योगराज सिंह गौतम, जिला पंचायत राज अधिकारी वीरेंद्र सिंह, कृषि रक्षा अधिकारी दिव्या मौर्य, जिला विद्यालय निरीक्षक निशा अस्थाना, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अर्चना गुप्ता, एक्शन पीडब्ल्यूडी सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

epmty
epmty
Top