सावधान-वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट बगैर नही दे पायेंगे परीक्षा

सावधान-वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट बगैर नही दे पायेंगे परीक्षा

लखनऊ। दस्तक दे रही कोरोना वायरस के संक्रमण की तीसरी लहर को देखते हुए वैक्सीनेशन अभियान को गति देने साथ कोरोना की किलेबंदी शुरू कर दी गई है। राजधानी लखनऊ के नेशनल पीजी कॉलेज में होने वाली परीक्षाओं में शामिल होने के लिए छात्र छात्राओं के लिए वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट होना अनिवार्य कर दिया गया है। कालेज की ओर से जारी किए गए आदेशों के तहत आगामी 5 जनवरी से शुरू होने वाले यूजी ऑड सेमेस्टर एग्जाम में शामिल होने के लिए सभी छात्र छात्राओं को अपने प्रवेश पत्र के साथ साथ कोविड-19 सर्टिफिकेट भी साथ लेकर जाना अनिवार्य होगा।

कोरोना वायरस के नए वेरिएंट ओमिक्रॉन के साथ-साथ कोरोना वायरस के संक्रमितों की संख्या एक बार फिर से तेजी के साथ बढ़ने लगी है। जिसके चलते सरकार की ओर से प्रतिबंधात्मक उपाय किए जाने लगे हैं। तमाम चेतावनी और सलाह के बावजूद नागरिक सजगता नहीं बरत रहे हैं और बाजारों में भीड़ के हालात पहले ही जैसे हैैं। इतना की नही बाजार में निकल रहे लोग कोरोना के वायरस के विस्तार को रोकने के लिए अहम माने गए मास्क लगाने से भी परहेज कर रहे हैं। इसी के चलते लखनऊ के नेशनल पीजी कॉलेज की ओर से भी कोरोना के विस्तार को रोकने के लिए इंतजाम किए जा रहे। आगामी 5 जनवरी से शुरू होने वाले यूजी ऑड सेमेस्टर एग्जाम में शामिल होने के लिए सभी छात्र छात्राओं को प्रवेश पत्र के साथ कोविड-19 वैक्सीन सर्टिफिकेट साथ लेकर परीक्षा कक्ष में आना अनिवार्य कर दिया गया है। कालेज की ओर से दावा किया जा रहा है कि छात्र छात्राओं की सुरक्षा को देखते हुए ही इस तरह के कदम उठाए जा रहे हैं। नेशनल पीजी कॉलेज से पहले अवध गर्ल्स डिग्री कॉलेज प्रशासन की तरफ से भी वैक्सीनेशन के प्रमाण पत्र को कॉलेज में परीक्षा के दौरान लेकर अनिवार्य किया जा चुका है। कोरोना संक्रमण के मद्देनजर लखनऊ विश्वविद्यालय प्रशासन की ओर से भी कदम उठाए गए हैं। विश्वविद्यालय के प्रवक्ता डॉ दुर्गेश श्रीवास्तव ने बताया है कि सभी परीक्षा केंद्रों पर कोविड-19 प्रोटोकॉल का पालन करने के निर्देश दिए गए हैं। सभी परीक्षा केंद्रों पर सैनिटाइजेशन से लेकर थर्मल स्क्रीनिंग की व्यवस्था की गई है।




epmty
epmty
Top