नदी के बीच फंसी कार-जीवन पर आया संकट-पीआरवी कर्मियों ने बचाई जान

नदी के बीच फंसी कार-जीवन पर आया संकट-पीआरवी कर्मियों ने बचाई जान

सहारनपुर। शिवालिक पहाड़ियों में स्थित माता शाकंभरी देवी के दर्शन करने जा रहे श्रद्धालुओं की कार नदी की बीच धारा में जाकर फंस गई। इसी दौरान पानी का तेज बहाव आ गया। जिसके चलते श्रद्धालुओं की जान संकट में फंस गई। सूचना मिलने पर पहुंचे पीआरवी कर्मियों ने अपनी जान पर खेलते हुए नदी के बीच फंसे श्रद्धालुओं को बाहर निकाला।

रविवार को जनपद गाजियाबाद के पटेलनगर निवासी दीपक पुत्र शुभम, सचिन अग्रवाल पुत्र नरेश अग्रवाल, रोहित अग्रवाल पुत्र रमेश अग्रवाल, पारस शर्मा और अश्वनी अग्रवाल स्कॉर्पियो कार में सवार होकर शिवालिक पहाड़ियों में स्थित माता शाकुंभरी देवी के दर्शन करने के लिए जा रहे थे। थाना बिहारीगढ़ क्षेत्र के कुड़ीखेड़ा गांव के पास शाकुंभरी रोड पर स्कॉर्पियो कार सवार श्रद्धालु पानी के तेज बहाव के बीच फंस गए। स्कार्पियो सवार श्रद्धालु जिस समय नदी को पार कर रहे थे उस समय उसके भीतर पानी बहुत कम था। जिसके चलते श्रद्धालु अपनी गाड़ी को उसके भीतर से निकालने लगे। इसी बीच शिवालिक पहाड़ियों से बहकर तेज बहाव के साथ पानी आ गया। जिससे नदी का जलस्तर अचानक से बढ़ गया। स्कॉर्पियो पानी के तेज बहाव के आगे बह निकली। इसी बीच श्रद्धालुओं को डायल 112 की याद आई और उन्होंने मोबाइल से फोन कर संकट में मदद मांगी। पीआरवी कर्मियों ने तुरंत ही मौके पर पहुंचकर अपनी जान पर खेलते हुए नदी के पानी के तेज बहाव में फंसे पांचों श्रद्धालुओं को किसी तरह से प्रयास करते हुए बाहर निकाला। जान बचने के बाद श्रद्धालुओं द्वारा पीआरवी पुलिसकर्मियों की भूरी भूरी प्रशंसा की गई।

epmty
epmty
Top