कार सवार बदमाशों ने दिनदहाड़े लूटी 200 किलो चांदी-मचा हड़कंप

कार सवार बदमाशों ने दिनदहाड़े लूटी 200 किलो चांदी-मचा हड़कंप
  • whatsapp
  • Telegram
  • koo

आगरा। होंडा अमेज कार में सवार होकर आए बदमाशों ने दिनदहाड़े दुस्साहसिक घटना को अंजाम देते हुए कार में सवार होकर आ रहे लोगों से उनकी कार को ओवरटेक करते हुए 200 किलो चांदी लूट ली और उसे अपनी कार में डालकर आराम के साथ फरार हो गए। दिनदहाड़े लूट की बड़ी वारदात हो जाने की जानकारी मिलते ही पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया। घटना के बाद आसपास के इलाकों में पुलिस अभियान चलाते हुए चेकिंग कर बदमाशों का पता लगाने का प्रयास कर रही है। लेकिन अभी तक बदमाशों का कोई सुराग पुलिस के हाथ नहीं लग सका है।

बुधवार को आगरा की एक कोरियर कंपनी के कर्मचारी आकाश एवं उसके साथी स्विफ्ट डिजायर कार में सवार होकर धौलपुर की तरफ एक सर्राफ की 200 किलोग्राम चांदी को लेकर उसे डिलीवर करने जा रहे थे। दोपहर तकरीबन 1.00 बजे कोरियर कंपनी के कर्मचारी रोहता तिराहा से आगे स्थित जैसे ही द्वारिका फेस-2 पर पहुंचे, उसी समय पीछे से होंडा अमेज कार में सवार होकर आए चार बदमाशों ने उनकी कार को ओवरटेक करके रुकवा लिया। कोरियर कंपनी के कर्मचारियों को धमकाते हुए बदमाशों ने उनकी कार की डिग्गी खुलवाई और उसके भीतर रखी 200 किलोग्राम चांदी निकालकर अपनी होंडा अमेज कार में रख ली। इसके बाद बदमाश सैया की ओर कार में सवार होकर भाग गए। हाईवे पर दिनदहाडे चांदी लूट की सूचना पर पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। एडीजी राजीव कृष्ण और एसएसपी सुधीर कुमार सिंह पुलिस फोर्स को साथ लेकर मौके पर पहुंचे और कोरियर कंपनी के कर्मचारियों से घटना और बदमाशों के हुलिए के संबंध में जानकारी ली। एडीजी राजीव कृष्ण का कहना है कि 200 किलोग्राम चांदी लूट की घटना हुई है। अभी कोरियर कंपनी के कर्मचारियों से इस संबंध में जानकारी प्राप्त की जा रही है। जनपद में सफेद रंग की होंडा अमेज कार की तलाश में पुलिस जगह-जगह चेकिंग अभियान चला रही है। लेकिन बदमाशों का कोई सुराग नहीं लग पाया है एडीजी का कहना है कि बदमाश चांदी के अलावा 100000 रूपये की नकदी भी लूट कर ले गए हैं।




epmty
epmty
Top