पीडब्ल्यूडी की लापरवाही से नाले में गिरी कार-कई घायल

पीडब्ल्यूडी की लापरवाही से नाले में गिरी कार-कई घायल

मुजफ्फरनगर। शादी समारोह में शामिल होकर लौट रहे दोस्तों की कार अनियंत्रित होकर इलाके से होकर बह रहे नाले में जा गिरी। जिससे कार के भीतर सवार पांच दोस्त घायल हो गए है। चीख पुकार को सुनकर दौड़े ग्रामीणों ने घायल हुए लोगों को कार के भीतर से निकालकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर भर्ती कराया है। जिस नाले के भीतर कार गिरी ह,ै उसके ऊपर दोनों तरफ पुलिया के नाम पर ईट का नामोनिशान भी नहीं है।

शुक्रवार की सवेरे शामली निवासी पांच युवक खतौली इलाके के रतनपुरी क्षेत्र में आयोजित शादी समारोह में शामिल होने के बाद अपने एक दोस्त को गांव टोडा गांव में छोड़कर अपने घर शामली लौट रहे थे, जैसे ही दोस्तों की कार टोडा कल्याणपुर मार्ग पर पहुंची तो वह पुल के ऊपर पहुंचते ही अनियंत्रित होकर नाले में जा गिरी। कार के नाले में गिरने से भीतर बैठे विक्की, अविनाश, अंकुर तथा शेर सिंह एवं अभिषेक घायल हो गए। मौके पर मची चीख पुकार की आवाज को सुनकर दौड़े ग्रामीणों ने मौके पर पहुंचकर कार के भीतर फंसे पांच लोगों को बाहर निकाला और इलाज के लिए बुढ़ाना स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर भर्ती कराया। जहां पांचों युवक अब खतरे से बाहर बताए जा रहे हैं।

बताया जा रहा है कि जिस नाले में कार गिरने से यह हादसा हुआ है उसके दोनों तरफ पुलिया नहीं बनी हुई है। काफी समय से पुलिया के अभाव में पुल के ऊपर से लोग राम भरोसे अपनी जिंदगी को दांव पर लगाते हुए गुजर रहे हैं।



epmty
epmty
Top