घास काट रही महिला को कुचलकर खाई में गिरी कार

घास काट रही महिला को कुचलकर खाई में गिरी कार

सहारनपुर। मुजफ्फरनगर-सहारनपुर स्टेट हाईवे पर तेजी के साथ दौड़ रही कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे घास काट रही महिला को रौंदते हुए किनारे बनी खाई में जाकर पलट गई। इस हादसे में चालक समेत 3 लोग घायल हो गए हैं। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतक महिला के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है। घायल हुए सभी लोग इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराए गए हैं।

रविवार को कोतवाली क्षेत्र के गांव सैदपुर निवासी हरि सिंह की पत्नी रामवती पशुओं के लिए घास काटने हेतु सहारनपुर-मुजफ्फरनगर स्टेट हाईवे पर गई थी। गांव जड़ौदा जट के पास जब रामवती सड़क किनारे पशुओं के लिए घास काट रही थी तो इसी दौरान मुजफ्फरनगर की तरफ से तेज रफ्तार के साथ आ रही कार अनियंत्रित हो गई और वह घास काट रही रामवती को रौंदती हुई सड़क किनारे बनी खाई में जाकर पलट गई। हादसे में रामवती की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि कार चालक शाहिद और उसके भीतर बैठी गुलअफशा एवं खुशनसीब गंभीर रूप से घायल हो गए।

मौके पर मची चीख-पुकार की आवाज को सुनकर आसपास के लोग घटनास्थल की तरफ दौड़े। इसी बीच मामले की जानकारी पाकर पुलिस भी मौके पर पहुंची और कार के भीतर घायल पड़े लोगों को बाहर निकालकर इलाज के लिए अस्पताल भिजवाया। पुलिस ने मृतक महिला के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। उधर सरकारी चिकित्सालय में इलाज के लिए भर्ती कराए गए तीनों लोगों को गंभीर अवस्था के चलते हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया गया है। प्रभारी निरीक्षक योगेश शर्मा ने बताया है कि प्रथम दृष्टया कार का टायर फटने के बाद कार के अनियंत्रित होने के चलते यह हादसा हुआ है।

epmty
epmty
Top