हिंडन नहर में समाई कार-तीन दोस्तों की पानी में डूब कर मौत-मचा कोहराम

गाजियाबाद। सड़क पर फर्राटा भर्ती हुई दौड़ रही कार रेलिंग तोड़ते हुए हिंडन नहर में जा समाई। कार के भीतर सवार तीनों दोस्तों की इस हादसे में मौत हो गई है। मामले का पता चलते ही परिवारजनों में बुरी तरह से कोहराम मच गया। सूचना पर दौड़ी पुलिस ने क्रेन और जेसीबी की मदद से गाड़ी को बाहर निकलवाने के बाद तीनों मृतकों के शव कब्जे में ले लिए हैं।
खोड़ा थाना क्षेत्र के दीपक विहार निवासी देबू, ललित और सोनू अपने दोस्त की बहन की शादी में शामिल होने के लिए इंदिरापुरम थाना क्षेत्र के एंबिएंस मॉल में गए थे। गुरुवार को अर्द्धरात्रि के बाद तकरीबन 2.00 बजे तीनों दोस्त षादी में षामिल होने के बाद कार में सवार होकर वापस अपने अपने घर लौट रहे थे। बताया जा रहा है कि इंदिरापुरम क्षेत्र में कनाव बनी की पुलिया के पास सड़क पर दौड़ रही उनकी कार अनियंत्रित होकर रेलिंग को तोड़ते हुए हिंडन नहर में जा गिरी, जिसमें तीनों दोस्तों की नहर के पानी में डूबने से मौत हो गई। देर रात सड़क मार्ग से होकर गुजर रहे राहगीरों ने इस मामले की जानकारी पुलिस को दी। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने तत्काल क्रेन एवं जेसीबी को बुलवाकर उन दोनों की मदद से हिंडन नहर में गिरी कार को बाहर निकलवाया। कार की जब तलाशी ली गई तो तीनों दोस्तों के शव बरामद हुए। पुलिस ने मृतकों के शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिए हैं। तीन दोस्तों की एक साथ मौत होने की जानकारी मिलते ही तीनों के परिवारजनों में बुरी तरह से कोहराम मच गया।