ई-रिक्शा में कार ने मारी टक्कर-पेपर देने जा रही छात्राओं में हाहाकार

ई-रिक्शा में कार ने मारी टक्कर-पेपर देने जा रही छात्राओं में हाहाकार

बिजनौर। घर से निकलकर ई रिक्शा में सवार होते हुए विद्यालय में परीक्षा देने जा रही छात्राओं की ई रिक्शा में कार ने जोरदार टक्कर मार दी। ई-रिक्शा से उछलकर सड़क पर गिरी छात्राएं गंभीर रूप से घायल हो गई। मौके पर मची की पुकार को सुनकर दौड़े आसपास के लोगों ने घायल हुई छात्राओं को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया। जहां से आधा दर्जन छात्राओं को गंभीर हालत के चलते जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया है।

शनिवार को जनपद बिजनौर के थाना नगीना क्षेत्र के गांव कल्याणपुर निवासी 9 छात्राएं ई रिक्शा में सवार होकर गांव पुरैनी के आदर्श कन्या इंटर कॉलेज में परीक्षा देने के लिए जा रही थी। गांव सैदपुर पुलिया के पास स्थित पेट्रोल पंप के सामने पहुंचते ही पीछे से आ रही कार ने छात्राओं से भरी ई रिक्शा में जोरदार टक्कर मार दी। जिससे छात्रायें ई रिक्शा से उछलकर दूर जा गिरी। सड़क पर गिरते ही छात्राओं में चीख-पुकार मच गई। इस दौरान चालक अपनी कार को मौके पर ही छोड़कर फरार हो गया। छात्राओं की चीख पुकार को सुनकर आसपास के लोग घटनास्थल की तरफ दौड़े और पुलिस एवं एंबुलेंस को सूचना देते हुए छात्रों को छात्राओं को उठाकर सड़क से एक तरफ करने लगे।

इसी बीच पुलिस और एंबुलेंस मौके पर पहुंच गई। घायल हुई सभी छात्राओं को नगीना स्थित सीएचसी पर ले जाया गया। जहां से 6 छात्राओं को गंभीर अवस्था के चलते जिला अस्पताल के लिए रेफर किया गया है। ई रिक्शा का चालक भी गंभीर रूप से घायल होना बताया जा रहा है। हादसे की जानकारी मिलते ही छात्राओं के परिवार जन भी मौके पर पहुंच गए। घायल हुई छात्राओं की उम्र 12 से 16 साल के करीब बताई जा रही है।

epmty
epmty
Top