कप्तान का बड़ा एक्शन- बिना वजह मारपीट करने वाले दो सिपाही सस्पेंड

कप्तान का बड़ा एक्शन- बिना वजह मारपीट करने वाले दो सिपाही सस्पेंड
  • whatsapp
  • Telegram

बिजनौर। सीयूजी नंबर पर मिली शिकायत के बाद युवक के साथ बिना किसी वजह के मारपीट करने के मामले में शामिल दो सिपाहियों को पुलिस ने तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। कप्तान की ओर से दोनों सिपाहियों के खिलाफ विभागीय जांच के आदेश भी दिए गए हैं।

सोमवार को जनपद बिजनौर के चांदपुर इलाके के गांव मानपुर के रहने वाले विनोद पुत्र चरण सिंह के साथ बास्टा चौकी पर तैनात दो सिपाहियों हिमांशु भडाना एवं हेमंत को ड्यूटी के दौरान मारपीट करने के मामले में सस्पेंड करने का फरमान जारी किया है। सिपाहियों की बिना वजह मारपीट का शिकार हुए युवक द्वारा पुलिस अधीक्षक नीरज कुमार जादौन को उनके सीयूजी नंबर के माध्यम से मामले की जानकारी दी गई थी। मामला संज्ञान में आने के बाद एसपी ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए चांदपुर कोतवाल के माध्यम से जब जांच कराई तो जांच में आरोप सच पाए जाने पर एसपी ने बास्टा चौकी पर तैनात सिपाही हिमांशु भडाना एवं हेमंत को तत्काल प्रभाव से निलंबित करते हुए दोनों के खिलाफ विभागीय जांच के निर्देश दिए हैं।

  • whatsapp
  • Telegram
Next Story
epmty
epmty
Top