शिव भजन गाकर चर्चाओं में आई फरमानी के जागे भाग्य-मिला ऑफर

शिव भजन गाकर चर्चाओं में आई फरमानी के जागे भाग्य-मिला ऑफर

लखनऊ। पश्चिमी उत्तर प्रदेश में एक बड़े महापर्व के तौर पर मनाई जाने वाली श्रावण मास की कांवड़ यात्रा के दौरान भगवान शंकर के ऊपर एक गाना गाते हुए सोशल मीडिया के माध्यम से चर्चाओं में आई मुजफ्फरनगर जनपद के खतौली थाना क्षेत्र के गांव की गायिका के अचानक से भाग्य जाग उठे हैं। सोशल मीडिया के जरिए चर्चित हुई फरमानी नाज को अब सलमान खान के रियलिटी शो बिग बॉस के सीजन 16 में शामिल होने का ऑफर दिया गया है। फिलहाल इस बाबत गायिका की ओर से कोई फैसला नहीं लिया गया है।

दरअसल जनपद मुजफ्फरनगर के खतौली थाना क्षेत्र के गांव मोहम्मदपुर माफी में पति द्वारा तलाक दिए जाने के बाद मायके में रह रही देसी गायिका फरमानी नाज किसी तरह से गाने गाते हुए अपनी आजीविका को आगे बढ़ाने का काम कर रही थी। अचानक से टीवी पर प्रसारित होने वाले रियलिटी शो इंडियन आइडियल में उसे शामिल होने का मौका मिला। हालांकि तमाम कोशिशों के बावजूद फरमानी नाज इंडियन आइडियल जजों की कसौटी पर खरी नही उतर सकी और वहा शो के फाइनल तक के सफर को तय करने में नाकामयाब रही।

लेकिन इसके माध्यम से उसे अपना यूट्यूब चैनल चलाने का मौका हाथ लग गया। यूट्यूब चैनल के जरिए अपनी रोजी-रोटी को आगे बढ़ा रही फरमानी नाज के लिए श्रावण मास की कांवड़ यात्रा एक वरदान के तौर पर सामने आई। जिसके चलते फरमानी नाज ने भगवान शंकर को लेकर एक गाना गाया। हालांकि इस गाने को लेकर अभी तक विवाद बना हुआ है और उसके ऊपर यह गाना चोरी करने के आरोप लगा रहा है।

लेकिन इस तमाम विवाद ने फरमानी नाज को रातोंरात स्टार गायिका बना दिया है। जिसके चलते टीवी पर प्रसारित होने वाले फिल्म अभिनेता सलमान खान के रियलिटी शो बिग बॉस के सीजन 16 में शामिल होने का अब उसे ऑफर मिला है। हालांकि सलमान खान की ओर से भेजे गए इस ऑफर को लेकर फरमानी नाज ने अभी कोई फैसला नहीं लिया है, लेकिन उसने शों में भाग लेने से इनकार भी नहीं किया है।

epmty
epmty
Top