मंदिर की मूर्ति हटाकर रातों-रात बनाई मजार ग्रामीणों का हंगामा,पुलिस तैनात

मंदिर की मूर्ति हटाकर रातों-रात बनाई मजार ग्रामीणों का हंगामा,पुलिस तैनात

लखनऊ। महोबा के गांव बुडेरा में नदी के पास स्थित साईं बाबा के मंदिर और प्राचीन चबूतरे से मूर्तियां हटाकर रातोंरात मजार बनाते हुए वहां पर हरे झंडे लगा दिए गए। सवेरे के समय पूजा अर्चना के लिये पहुंचे गांव वालों में मूर्तियों के गायब होने और वहां पर मजार बनी होने से तनाव पैदा हो गया। हंगामे की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस और एसडीएम ने सूझबूझ का परिचय देते हुए मजार को हटवाकर वहां पर लगे हरे झंडे भी हटवाए और ग्रामीणों को शांत कर दिया। गांव में बने तनाव को देखते हुए अभी पुलिस फोर्स तैनात है।

महोबा में पनवाड़ी थाना क्षेत्र के गांव बुडेरा के मजरा सिमरिया में नदी के पास साईं बाबा का मंदिर बना हुआ है। रात के समय अराजक तत्वों ने मंदिर में लगी साईं बाबा की मूर्ति को हटवाते हुए उसे नदी किनारे उगी झाड़ियों के भीतर फेंक दिया और रातों-रात वहां पर मजार का निर्माण करा दिया गया। इतना ही नहीं अराजक तत्वों द्वारा मजार के आसपास हरे रंग के झंडे भी लगवा दिए गए। सवेरे के समय जब गांव वाले पूजा अर्चना करने के लिए मंदिर में पहुंचे तो वहां से मूर्तियों को गायब और वहां पर मजार बनी देखकर लोगों में रोष उत्पन्न हो गया। कुछ ही देर में यह खबर जंगल की आग की तरह आसपास के इलाके में फैल गई, जिसके चलते तमाम राम भक्त भी मंदिर स्थल पर पहुंच गए और तत्काल मंदिर से मजार को हटवाकर वहां पर मूर्ति की स्थापना कराने की मांग करते हुए दोषियों के खिलाफ तत्काल कार्रवाई की मांग उठाने लगे। गांव में हंगामा होने की सूचना मिलते ही एसडीएम कुलपहाड़ श्वेता पांडे और पनवाड़ी थाना अध्यक्ष शिव आसरे पुलिस फोर्स को साथ लेकर गांव में पहुंचे और मामले की जांच पड़ताल की। मौके पर ग्रामीणों के हंगामे को देखते हुए मंदिर के आसपास पुलिस फोर्स तैनात कर दी गई। बाद में एसडीएम की मौजूदगी में वहां से मजार को हटवाते हुए मंदिर को सफेद रंग से पुतवाया गया। तब कहीं जाकर ग्रामीण शांत हो सके। ग्रामीणों ने सामूहिक रूप से घटना की तहरीर एसडीएम और थाना अध्यक्ष को सौंपी है। अपर एसपी आरके गौतम व एडीएम राम सुरेश वर्मा ने भी मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया और ग्रामीणों से शांति बनाए रखने की अपील करते हुए कहा है कि मंदिर में पहले की तरह ही पूजा-अर्चना होगी।





epmty
epmty
Top