मतगणना से पहले हार स्वीकार कर अब मेयर की तैयारी में जुटे प्रत्याशी

मतगणना से पहले हार स्वीकार कर अब मेयर की तैयारी में जुटे प्रत्याशी

प्रयागराज। उत्तर प्रदेश में 18 वीं विधानसभा के गठन के लिए हुए चुनाव के सभी चरणों का मतदान संपन्न हो जाने के बाद होने वाली मतगणना से पहले ही प्रयागराज की शहर दक्षिणी विधानसभा सीट से चुनाव लड़े प्रत्याशी ने अपनी हार स्वीकार कर ली है और अब वह मेयर की कुर्सी तक पहुंचने का लक्ष्य निर्धारित कर उसकी तैयारी में जुट गए हैं।

उत्तर प्रदेश में 18 वीं विधानसभा के गठन के लिए हुए चुनाव की मतगणना 10 मार्च को होनी है। लेकिन प्रयागराज की शहर दक्षिणी विधानसभा सीट से निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में इलेक्शन लड़े तरुण श्रीवास्तव ने मतगणना से पहले ही अपनी हार स्वीकार कर ली है। इंटरनेट मीडिया के माध्यम से पिछले दिनों तक निर्दलीय प्रत्याशी विधानसभा चुनाव का उल्लेख कर रहे थे, लेकिन अब वह अपनी हार को स्वीकार करते हुए अपना अगला लक्ष्य मेयर की कुर्सी तक पहुंचने का बनाते हुए उसकी तैयारियों में जुट गए हैं।

दरअसल नामांकन से लेकर मतदान संपन्न होने तक निर्दलीय प्रत्याशी तरुण श्रीवास्तव चर्चाओं के बीच बने रहे। इसका कारण उनका अजीबोगरीब प्रचार करने का तरीका था। वह वह दलीय प्रत्याशियों की तरह कारों के लंबे चौड़े काफिले के साथ नहीं बल्कि ई-रिक्शा पर सवार होकर प्रचार करने के लिए निकलते थे। शहर दक्षिणी सीट से प्रदेश सरकार में कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी भी इलेक्शन लड़ रहे थे। ऐसे हालातों के बावजूद तरुण श्रीवास्तव कैबिनेट मंत्री के सामने चुनाव लड़ने के मैदान में डटे हुए थे। मगर मतदान के बाद अब निर्दलीय प्रत्याशी ने जनता का मूड भागते हुए मतगणना से पहले ही अपनी हार स्वीकार कर ली है।

मंगलवार को अपनी फेसबुक पर लिखी पोस्ट में तरुण श्रीवास्तव ने लिखा है-तरुण श्रीवास्तव महापौर प्रत्याशी प्रयागराज..

epmty
epmty
Top