बरसा फूड प्वाइजनिंग का कहर-तीन की मौत- दो की हालत गंभीर

कौशांबी। जहरीला खाना खाने के बाद तबीयत खराब होने के चलते तीन लोगों की मौत हो गई है। जहरीला खाना खाकर बीमार हुए दो अन्य लोग गंभीर बताए जा रहे हैं। जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है।
जनपद कौशांबी के सराय अकिल क्षेत्र के चकपिन्हा गांव निवासी कंधई लाल और उनका परिवार मंगलवार को खेती किसानी करने के बाद घर आकर खाना खाने के बाद सो गया था। इस दौरान देर रात कंधई लाल और उसकी मां रामकली, पत्नी सीमा देवी, बेटे मोहित व कंधई के छोटे भाई की पत्नी संगीता की हालत बिगड़ने लगी। उल्टी और दस्त की शिकायत के कुछ देर बाद ही कंधई लाल की मां रामकली की मौत हो गई। उधर जैसे ही आस पड़ोस के लोगों को इस मामले का पता चला तो वह भाग दौड़ करते हुए मौके पर पहुंचे और बीमार हुए सभी लोगों को साथ लेकर उपचार के लिए अस्पताल की तरफ चल दिए। बताया जा रहा है कि अस्पताल ले जाते समय रास्ते में सीमा देवी और बेटे मोहित ने दम तोड़ दिया। कंधई लाल और संगीता को जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है। जहां दोनों की हालत गंभीर होने के चलते डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें प्रयागराज मेडिकल कॉलेज के लिए रेफर कर दिया है। बताया जा रहा है कि खेत में काम करने के बाद परिवार के सभी लोग जब वापस घर लौट कर आए तो उन्होंने घर में बना हुआ खाना सोयाबीन की सब्जी और रोटियां खाई थी और खाना खाने के बाद परिवार के सभी लोग सो गए थे। जहां देर रात अचानक सभी की हालत बिगड़ने लगी और परिवार के तीन लोगों की मौत हो गई। वहीं 2 लोगों की हालत गंभीर होने के चलते उन्हें प्रयागराज मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया है। जिला अस्पताल के डॉक्टर पवन तिवारी ने पुलिस को बताया है कि उनकी प्राथमिक जांच में खाने में जहर मिले होने की बात सामने आई है। उन्होंने बताया कि मृतकों की आंख की पुतली सिकुड़ गई है जो कि अक्सर ऑर्गेनिक फास्फोरस ग्रुप के जहर खाने के बाद हुई मौतों में देखने को मिलता है। जिसकी वजह से उन्हें शक है कि खाने में जहर मिलाया गया था। उधर मामले की जानकारी मिलने पर अपर पुलिस अधीक्षक समर बहादुर सिंह जिला अस्पताल पहुंचे जहां उन्होंने परिजनों से मुलाकात कर घटना की जानकारी ली। उन्होंने बताया कि जांच के दौरान जो भी तथ्य सामने आएंगे उसके आधार पर दोषियों के खिलाफ कार्यवाही की जाएगी। पुलिस ने तीनों मृतकों के शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए हैं।