वाराणसी में बदमाशों के हौसले बुलंद, पूर्व ग्राम प्रधान पिता-पुत्र को मारी गोली

वाराणसी। उत्तर प्रदेश में वाराणसी के चौबेपुर क्षेत्र में शनिवार को मामूली विवाद पर एक व्यक्ति ने पूर्व ग्राम प्रधान और उसके बेटे को गोली मारकर घायल कर दिया।
पुलिस सूत्रों ने यहां यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि पूरनपट्टी गांव निवासी पत्रकार सुरेंद्र कुमार पांडेय और उसके बेटे पवन को मामूली बात पर एक व्यक्ति ने गोली मार दी। दोनों को काशी हिंदू विश्वविद्यालय (बीएचयू) के ट्रॉमा सेंटर में भर्ती करा दिया है ।
उन्होंने बताया कि घायलों के परिवार वालों का आरोप है कि पड़ोस के एक युवक ने रास्ते को लेकर हुए विवाद के बाद दोनों को गोली मार दी। पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है।
वार्ता


Next Story
epmty
epmty