सांडों का दंगल-बीच रास्ते लड़ाई में टूटी बाईकें, दुकान में लाखों का नुकसान

सांडों का दंगल-बीच रास्ते लड़ाई में टूटी बाईकें, दुकान में लाखों का नुकसान

कौशांबी। दो सांडों के बीच खुलेआम सड़क पर हुए दंगल से आसपास के इलाके में अफरा-तफरी मच गई। वर्चस्व की इस लड़ाई में सांडों ने रास्ते में खड़ी दो बाइकों को तोड़फोड़ करते हुए तहस-नहस कर दिया। इसके बाद फर्नीचर की दुकान में घुसकर दोनों सांडों ने मालिक को तकरीबन 200000 रूपये का फटका लगा दिया। लोगों के जीवन पर संकट पड़ा हुआ देख इकट्ठा हुए लोगों ने गर्म पानी फेंककर सांडों को अलग करने का प्रयास किया।

मंगलवार की दोपहर कौशांबी में नगर पंचायत सराय अकिल के प्रमुख चौराहे पर दो सांडों के बीच हुए दंगल को देखकर लोगों के बुरी तरह से पसीने छूट गए। दो सांडों को खुलेआम सड़क पर लड़ता हुआ देखकर आसपास के लोगों में अफरा-तफरी बनी रही। सड़क से लेकर फर्नीचर की दुकान के अंदर तक सांडों ने जमकर अपना कहर बरपाया। सांडों के इस दंगल में राहगीरों की बाइक और दुकान के भीतर रखा फर्नीचर का सामान भी क्षतिग्रस्त हो गया। दरअसल मंगलवार की दोपहर के के समय दो सांडों के बीच वर्चस्व की लड़ाई शुरू हो गई। देखते ही देखते आपस में भिड़े सांडों ने सड़क पर खड़ी बाइकों को अपनी चपेट में ले लिया। देखते ही देखते दोनों साथ लडते हुए एक फर्नीचर की दुकान में घुस गए। दुकान के अंदर काम कर रहे लोगों ने किसी तरह वहां से भागकर अपनी जान बचाई। तकरीबन 2 घंटे तक चली वर्चस्व की इस लड़ाई से बुरी तरह परेशान हुए लोगों ने गर्म पानी फेंककर सांडों को अलग करने का प्रयास किया। नगर पंचायत के अध्यक्ष शिवदानी ने बताया है कि सांडों की लड़ाई की सूचना पर कर्मचारियों को भेजकर दोनों जानवरों को पकड़वाया गया है। समय-समय पर अभियान चलाकर आवारा पशुओं को कैटल वाहनों से पशुशाला में भेजा जाएगा।



Next Story
epmty
epmty
Top