फर्नीचर के रुपए मांगने पर कारोबारी के घर पर चला बुलडोजर

फर्नीचर के रुपए मांगने पर कारोबारी के घर पर चला बुलडोजर

मुरादाबाद। एसडीएम से जब दिए गए लाखों रुपए की कीमत के फर्नीचर के रुपए मांगे गए तो एसडीएम ने कारोबारी को रुपए देने के बजाय उसके घर को अवैध बताते हुए उसके ऊपर बुलडोजर चलवा दिया है। फर्नीचर कारोबारी की शिकायत पर कमिश्नर ने मामले की जांच के आदेश जारी किए हैं।

शुक्रवार को आन्जेय कुमार सिंह के निर्देश पर एसडीएम को बेचे गये फर्नीचर के रुपए मांगने पर कारोबारी के आवास पर एसडीएम द्वारा बुलडोजर चलवाने के मामले की जांच करने के लिए अपर जिलाधिकारी प्रशासन सुरेंद्र सिंह बिलारी कस्बे में पहुंचे। एडीएम प्रशासन का कहना है कि वह पूरे मामले की विस्तृत जांच कर रहे हैं। पीडित कारोबारी के साथ साथ एसडीएम के भी बयान दर्ज की जाएंगे। एडीएम प्रशासन ने बताया है कि वह जांच के बाद इस मामले की रिपोर्ट जिलाधिकारी के सुपुर्द करेंगे।

फर्नीचर कारोबारी का आरोप है कि एसडीएम घनश्याम वर्मा ने उनके शोरुम से 2 लाख 67 हजार रुपए का फर्नीचर खरीदा था। लेकिन जब कारोबारी ने एसडीएम से बिक्री किये गये फर्नीचर के पैसे मांगे तो उप जिलाधिकारी से फर्नीचर कारोबारी के घर को अवैध बताते हुए उसके ऊपर बुलडोजर चलवा दिया।

epmty
epmty
Top