अवैध कब्जों पर बुलडोजर एक्शन जारी- ध्वस्त किए कई मकान

अवैध कब्जों पर बुलडोजर एक्शन जारी- ध्वस्त किए कई मकान

लखनऊ। राजधानी में नदी की जमीन पर किए गए अवैध कब्जे हटवाने के जबरदस्त विरोध के बावजूद प्रशासन का बुलडोजर एक्शन लगातार जारी है। पुलिस प्रशासन और नगर निगम के दस्ते को साथ लेकर लखनऊ विकास प्राधिकरण की ओर से जारी रखी गई कार्रवाई के अंतर्गत अवैध कब्जे पर बुलडोजर चलाते हुए जमीन को अवैध कब्जा मुक्त कराया जा रहा है।

बृहस्पतिवार को भी राजधानी लखनऊ में कुकरैल नदी की जमीन पर किए गए अवैध कब्जे को हटवाने का कार्यक्रम चल रहा है। भीकमपुर के लोगों द्वारा कुकरेल की जमीन पर अवैध कब्जा करते हुए दो से लेकर तीन मंजिला तक पक्के मकान बनाकर खड़े किए गए हैं। इस अवैध अतिक्रमण को बुलडोजर की सहायता से तोड़ा जा रहा है।

कुकरेल रिवर फ्रंट को संवारने के लिए जमीन को कब्जा मुक्त कराने के लिए बुलडोजर की सहायता से पक्के मकान ध्वस्त किये जा रहे हैं।

इससे पहले बुधवार को जब कुछ मकानों को तोड़ा गया था तो पेपर मिल कॉलोनी से समाजवादी पार्टी के टिकट पर पार्षद का इलेक्शन लड़ चुकी शर्मिला महाजन मौके पर पहुंच गई थी।

इलाके की महिलाओं एवं नागरिकों को साथ लेकर सपा नेत्री जेसीबी के सामने धरना देकर बैठ गई थी और नारेबाजी शुरू कर दी थी।

पुलिस के समझा-बुझाकर वहां हटाने पर भी जब लोग नहीं माने तो पुलिस ने सख्ती दिखाते हुए जब डंडे फटकार कर लोगों को दौड़ाया तो तमाम विरोध धरा का धरा रह गया था।

हंगामा कर रही सपा नेता की गाड़ी को भी पुलिस क्रेन से लादकर अपने साथ थाने ले गई थी।

epmty
epmty
Top